मोतिहारी: चालान कटने से दुखी युवक ने बाइक के साथ किया ऐसा जुगाड़ कि पुलिस भी सोचेगी- अब क्या करें?
युवक ने बाइक और साइकिल का ऐसा कॉम्बो बनाया जिसमें 50 किमी तक बिना पेट्रोल के फ्री सफर और चलान का टेंशन भी हुआ खत्म.
ADVERTISEMENT

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से एक अनोखी खबर सामने आई है. सुगौली प्रखंड के माली पंचायत निवासी राजमोहन साहनी ने जुगाड़ तकनीक की ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने इलाके में हर किसी को चौंका दिया है.
दरअसल, राजमोहन का चालान पुलिस ने ₹1600 का काट दिया था. कारण था- उनकी बाइक के दस्तावेजों पूरे नहीं थे. इस चालान से आहत होकर उन्होंने ठान लिया कि अब वे पेट्रोल से चलने वाली बाइक पर नहीं चलेंगे बल्कि कुछ अलग बनाएंगे. एक महीने की मेहनत के बाद उन्होंने अपनी साइकिल को ही इलेक्ट्रिक बाइक में तब्दील कर दिया.
अब ये जुगाड़ बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 50 किलोमीटर तक का सफर तय करती है, वो भी बिना पेट्रोल और बिना किसी चालान की चिंता के.
जुगाड़ से बनी फ्रीडम बाइक
राजमोहन साहनी की जुगाड़ तकनीक की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. उन्होंने बताया कि उनका ससुराल नेपाल में है और कई बार जाना होता है. जब चालान कटा, तो उन्होंने फैसला लिया कि अब मोटरसाइकिल नहीं, अपनी जुगाड़ बाइक से ही सफर करेंगे.
यह भी पढ़ें...
इस बाइक में बैटरी लगाई गई है जो एक बार चार्ज होने पर लंबी दूरी तय कर सकती है. देखने में यह साइकिल जैसी है लेकिन चलती है एकदम बाइक की तरह.
स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय
राजमोहन की इस जुगाड़ वाली बाइक को देखने के लिए आसपास के गांवों से लोग आ रहे हैं. उनका कहना है कि पेट्रोल के बढ़ते दाम और ट्रैफिक चालान की बढ़ती टेंशन के बीच राजमोहन ने सही रास्ता अपनाया है.
रिपोर्ट: सचिन पांडेय
यह भी पढ़ें: