बिहार के हुनरमंद युवाओं को रोजगार की बड़ी सौगात, सरकार के मेगा जॉब फेयर में बंट रहीं नौकरियां
बिहार सरकार ने तकनीकी और शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए पटना में छह दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया है. देश की 80 प्रतिष्ठित कंपनियां इसमें भाग लेकर युवाओं को मौके पर ही नौकरी दे रही हैं.
ADVERTISEMENT

बिहार सरकार राज्य के हुनरमंद युवाओं को रोजगार देने के लिए एक बड़ी पहल कर रही है. राजधानी पटना में छह दिवसीय मेगा जॉब फेयर की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें देशभर की 80 नामचीन कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. इस रोजगार मेले का आयोजन पटना के वेटनरी कॉलेज के पास स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में किया गया है.
यह रोजगार मेला 10 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा. इसका उद्देश्य बिहार के तकनीकी और शैक्षणिक रूप से योग्य बेरोजगार युवाओं को सीधे नौकरियों से जोड़ना है. इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, बीटेक, एमबीए और अन्य डिग्री धारक युवा हिस्सा ले सकते हैं.
इस मेले की खास बात यह है कि यहां उम्मीदवारों को इंटरव्यू के तुरंत बाद मौके पर ही जॉब ऑफर दिए जा रहे हैं. अब तक लगभग 50 हजार युवा अपना पंजीकरण करवा चुके हैं और सरकार का लक्ष्य है कि इस फेयर के जरिए कम से कम 10 हजार युवाओं को नौकरी मिले.
यह भी पढ़ें...
बिहार कौशल विकास मिशन की पहल
जॉब फेयर का उद्घाटन श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने किया. उन्होंने बताया कि यह पहल बिहार कौशल विकास मिशन के तहत की गई है और इसमें भाग लेने वाली कंपनियों में कई बड़ी और भरोसेमंद नाम शामिल हैं. जैसे – एमआरएफ लिमिटेड, अरविन्द लिमिटेड, ज़ोमेटो लिमिटेड, बीमा बाजार, पीआर स्किल वेंचर, सुधीर फाउंडेशन, केपीआर मिल्स लिमिटेड और कई अन्य.
युवाओं को दी जाएगी काउंसलिंग
इन कंपनियों द्वारा युवाओं की काउंसिलिंग भी की जा रही है, ताकि उन्हें अपने करियर की सही दिशा चुनने में मदद मिल सके. युवाओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह है और बड़ी संख्या में युवा रोज पहुंच रहे हैं. सरकार की यह कोशिश न सिर्फ रोजगार के मौके उपलब्ध करा रही है, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास भी भर रही है कि बिहार में रहते हुए भी वे अपने सपनों की नौकरी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार: चुनाव आयोग को SC से मिली राहत, जारी रहेगी SIR प्रक्रिया, वोटर वेरिफिकेशन