उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों पर बड़ी कार्रवाई, एक हफ्ते में 5 आरोपी गिरफ्तार, CM धामी का नाम एक्स पर करने लगा ट्रेंड!
Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. बृहस्पतिवार को एक्स पर #DhamiCleanUpCorruption ट्रेंड कर रहा था.
ADVERTISEMENT

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर अचानक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम ट्रेंड करने लगा. इस दौरान #DhamiCleanUpCorruption हैशटैग के साथ यूजर्स लगातार पोस्ट कर रहे थे. दरअसल, बीते एक सप्ताह में उत्तराखंड विजिलेंस ने घूसखोरी के आरोप में 5 सरकारी कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य कोषाधिकारी से लेकर राजस्व विभाग के कर्मचारी तक शामिल हैं.
150 से अधिक भ्रष्टाचारियों को भेजा जेल
भ्रष्टाचार पर सख्त रुख अपनाते हुए धामी सरकार ने पिछले तीन सालों में 150 से अधिक भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस एंटी करप्शन मुहिम को देशभर में सराहना मिल रही है. प्रदेश के लोग भी मानते हैं कि इस अभियान से राजकाज में पारदर्शिता आ रही है.
नकल विरोधी कानून का हो रहा असर
गौरतलब है कि इससे पहले धामी सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया था, जिससे सरकारी भर्तियों में हो रही धांधलियों पर अंकुश लगा है. इसका असर अब सरकारी कामकाज में भी देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें...
उत्तराखंड को मिला दूसरा स्थान
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, छोटे राज्यों की वित्तीय स्थिति की रैंकिंग में उत्तराखंड को गोवा के बाद दूसरा स्थान मिला है. वहीं इससे पहले नीति आयोग की 2023-24 की सतत विकास रैंकिंग में प्रदेश को पहला स्थान हासिल हुआ था.