Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम! कोटा-उदयपुर में बारिश और आंधी का अलर्ट
राजस्थान में आज तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी, कोटा-उदयपुर संभाग में गरज के साथ बौछारें, बीकानेर में हीटवेव का खतरा, IMD की चेतावनी.
ADVERTISEMENT

राजस्थान का मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. (Rajasthan Weather Today) मौसम विभाग (IMD) ने उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में तेज आंधी (Dust Storm), गरज-चमक (Thunderstorm), और हल्की बारिश (Light Rain) का अलर्ट जारी किया है.
कहां-कहां चलेगी आंधी?
दोपहर बाद उदयपुर, कोटा समेत कुछ इलाकों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है. साथ ही, बारिश का भी अनुमान जताया गया है. वहीं, राज्य के बाकी हिस्सों के मुख्यतः शुष्क (Dry Weather) रहने की संभावना है.
कहां सबसे ज्यादा तापमान?
- श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.8°C रिकॉर्ड किया गया है.
- बीकानेर में तापमान सामान्य से 4.1°C ज्यादा रहा.
- कोटा और बीकानेर में न्यूनतम तापमान 30.8°C दर्ज हुआ.
बीकानेर-गंगानगर में लू का रेड अलर्ट
बीकानेर और गंगानगर जिलों में 16-20 मई के बीच लू (Heatwave) और गर्म हवाएं (Hot Winds) चलने की संभावना है. यहां तापमान 45-46 डिग्री तक पहुंच सकता है. (Garmi Se Bachav, Summer Alert, Rajasthan Heat).
यह भी पढ़ें...
3-4 दिन तक चलेगी धूल भरी हवाएं
जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक 30-40 Kmph की रफ्तार से धूल भरी हवाएं (Dusty Winds) चलने की चेतावनी दी गई है.
19-20 मई को फिर बदलेगा मौसम
राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में 19 और 20 मई को कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, आंधी और बारिश हो सकती है.
पिछले 24 घंटे का मौसम अपडेट
- उदयपुर जिले में गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई.
- कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) में सबसे ज्यादा 30 मिमी बारिश हुई.
- पश्चिमी राजस्थान में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा.
यह भी पढ़ें:
जैसलमेर पोर्न कांड : बिना कपड़ों के Car में घूमने वाली Girl की असली कहानी पता चल गई