दिल्ली में दोस्त ही बना अपने दोस्त की जान का दुश्मन, कर दिया कुछ ऐसा की सुन रूह कांप जाएगी आपकी
Delhi Murder Case: दिल्ली के निजामुद्दीन में 18 वर्षीय साद की गला रेतकर हत्या, प्रेम संबंधों में मध्यस्थता बना कारण, आरोपी सहित 5 गिरफ्तार, पुलिस जांच जारी.
ADVERTISEMENT

Delhi Murder Case: देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 18 साल के मोहम्मद साद की गला रेतकर हत्या कर दी गई. साद अपने दोस्त और आरोपी की बहन के रिलेशनशिप को लेकर समझाने की कोशिश कर रहा था, जिससे नाराज होकर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जान ले ली. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि साद अपने दोस्त अजीम और मुख्य आरोपी अल्तमश की बहन जारा के प्रेम संबंधों को लेकर मध्यस्थता कर रहा था. अल्तमश इस रिश्ते के खिलाफ था और साद की दखलअंदाजी को बर्दाश्त नहीं कर सका. गुस्से में उसने अपने साथियों फैजान (22), दिलशाद (18), अबरार (18) और एक 17 साल के नाबालिग के साथ मिलकर साद की हत्या की साजिश रची.
12 मई को हुई वारदात
डीसीपी (दक्षिणपूर्व) रवि सिंह ने बताया कि 12 मई की रात करीब 8:30 बजे पुलिस को निजामुद्दीन पश्चिम में एक नाले के पास शव मिलने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने साद का शव गले पर गहरे घाव के साथ पाया. जांच में पता चला कि यह सुनियोजित हत्या थी. साद का गला धारदार हथियार से काटा गया था.
यह भी पढ़ें...
आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने मुख्य हमलावर अल्तमश (18) सहित चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा, किशोर न्याय अधिनियम के तहत एक 17 साल के लड़के को भी गिरफ्तार किया गया. डीसीपी ने बताया कि अल्तमश ने ही धारदार हथियार से साद का गला काटा. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.