Punjab Board 10th Topper Marksheet: श्री मुक्तसर साहिब की रतिंदरदीप ने पंजाब बोर्ड 10वीं में किया टॉप, मार्कशीट देख चौंक जाएंगे
Punjab Board 10th Topper Marksheet: श्री मुक्तसर साहिब की रतिंदरदीप कौर ने 650/650 अंक पाकर टॉप किया, देखें पूरी मार्कशीट, विषयवार नंबर और सफलता की कहानी.
ADVERTISEMENT

Punjab Board 10th Topper Marksheet: मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास से इंसान हर वो चीज हासिल कर सकता है जो वो चाहता है. कुछ इसी तरह का उदाहरण पेश किया है श्री मुक्तसर साहिब की लड़की रतिंदरदीप कौर ने जिसने पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुक्रवार यानी 16 मई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड(PSEB) ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट पारित किया. इस साल 95 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. सबसे खास बात ये है कि राज्य में टॉप करने वाली तीनों लड़कियां है और तीनों को 650 में 650 नंबर मिले है.
यहां देखें रतिंदरदीप का चौंकाने वाला नंबर
रतिंदरदीप कौर ने सारे विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए है. उन्होंने 650 में से 650 नंबर लाकर नाम रौशन किया है.
- पंजाबी(Punjabi) 150
- अंग्रेजी(English) 100
- हिंदी (Hindi) 100
- मैथ्स (Mathematics) 100
- विज्ञान (Science) 100
- सामाजिक अध्ययन (Social Studies) 100
रतिंदरदीप के सफलता का राज
रतिंदरदीप कौर श्री मुक्तसर साहिब जिले के गांव छत्तेआना में बाबा फरीद पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने बताया कि इस सफलता के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी. रतिंदरदीप ने कहा कि उनके माता-पिता और शिक्षकों का पूरा सहयोग मिला, जिसके कारण वह यह मुकाम हासिल कर पाईं. उनके पिता निर्मल सिंह फायर ब्रिगेड विभाग में ड्राइवर हैं और वह एक सामान्य परिवार से हैं.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: मनवीर में पंजाब बोर्ड 12वीं में किया टॉप, इनके नंबर और मार्कशीट देख चौंक जाएंगे आप
रतिंदरदीप का क्या है सपना?
रतिंदरदीप का सपना बड़ा होकर डॉक्टर बनने का है. इसके साथ ही वह एक नेटबॉल खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने बताया कि पढ़ाई में अच्छा करने के लिए सोशल मीडिया से दूर रहना बहुत जरूरी है. रतिंदरदीप की इस उपलब्धि से उनके गांव और स्कूल में खुशी का माहौल है.
तीनों टॉपर्स के अंक समान
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि राज्य की तीनों टॉपर छात्राओं को समान अंक 100 प्रतिशत प्राप्त हुए हैं. चूंकि सभी के नंबर एक जैसे हैं, इसलिए बोर्ड के नियमों के अनुसार और उनकी जन्मतिथि के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान निर्धारित किए गए हैं.
यहां देखें टॉपर का मार्कशीट:
