पंजाब से नशा खत्म कर शिक्षा क्रांति ला रही ‘आप’ सरकार, केजरीवाल बोले- अब बदल रहा है पंजाब
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नशा खत्म करने और शिक्षा व्यवस्था सुधारने की दिशा में तेज़ी से काम कर रही है. केजरीवाल और भगवंत मान ने सुनाम में 85 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए शहीदों के सपनों का पंजाब बनाने का संकल्प दोहराया.
ADVERTISEMENT

शहीद ऊधम सिंह के बलिदान दिवस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उनके पैतृक शहर सुनाम पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की भी नींव रखी. इस खास मौके पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब में अब बदलाव की हवा चल रही है और हमारी सरकार (आप) का फोकस नशे के जहर को खत्म कर, शिक्षा और विकास की तरफ है.
नशा माफिया जेल में
केजरीवाल ने इसी दौरान कहा कि पंजाब में कई ऐसे परिवार थे जो नशे की लत के कारण बर्बाद हो चुके थे, ऐसे परिवारों को अब राहत मिलने लगी है. नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. यहां तक कि पंजाब का सबसे बड़े नशा तस्कर भी आज सलाखों के पीछे है. उन्होंने आगे कहा कि “हम नशा तस्करों से डरते नहीं हैं.”
डॉक्टर-इंजीनियर बन रहे गरीब के बच्चे
अपने भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि पंजाब में शिक्षा के स्तर में भी काफी सुधर लाया गया है. सरकारी स्कूल अब साफ-सुथरे और सुविधाजनक हो गए हैं. इतना ही नहीं पहले जहां गरीब मां-बाप सोचते थे कि उनका बच्चा क्या करेगा, अब वही बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बनने लगे हैं."
यह भी पढ़ें...
गांवों को जोड़ने वाली 20 हजार किमी सड़कें बनेंगी
इस खास मौके पर जनता से रूबरू होते केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि सितंबर से पूरे पंजाब में 20 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण शुरू होगा, जिससे देहात का इलाका शहरों से जुड़ेगा और लोगों को व्यवसाय से लेकर किसी अन्या कामों के लिए आवाजाही करने में मदद मिलेगी. इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं है क्योंकि ‘‘आप’’ सरकार जनता के टैक्स का पैसा बचाकर सही जगह लगा रही है.
अब दिनभर मिलती है बिजली
वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री मोहन भगवंत मान ने बताया कि पहले किसानों को आधी रात में बिजली मिलती थी, लेकिन अब उन्हें दिन में आठ घंटे लगातार बिजली दी जा रही है. इससे खेती करना आसान हो गया है और किसान भी खुश हैं.
85 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा
इस मौके पर सुनाम शहर को 85 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाली कई परियोजनाओं की सौगात दी गई. इनमें नया बस अड्डा, सरकारी कन्या स्कूल, इंडोर स्टेडियम और सरकारी कॉलेज का विस्तार शामिल है. सुनाम में खेल और शिक्षा दोनों को बढ़ावा देने की दिशा में ये एक बड़ी पहल मानी जा रही है.
शहीदों के सपनों का भारत बनाना है
केजरीवाल ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह, भगत सिंह और अन्य क्रांतिकारियों का सपना था कि आज़ादी के बाद गरीबों को हक और इंसाफ मिले. ‘‘आप’’ सरकार उसी दिशा में काम कर रही है ताकि हर आम इंसान को अच्छा इलाज, शिक्षा, रोजगार और सम्मान मिल सके.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार हर गांव और हर वर्ग के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 55,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और आम आदमी क्लीनिक के ज़रिए हर परिवार को 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा दी जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि अब राज्य के 90% परिवारों को शून्य बिजली बिल मिल रहे हैं, जिससे लोगों की आर्थिक परेशानी कम हुई है.