खराब हैंडराइटिंग के कारण 8 साल के मासूम को ट्यूशन टीचर ने दी दर्दनाक सजा, पुलिस ने लिया एक्शन!
महाराष्ट्र के मलाड इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ट्यूशन टीचर ने आठ साल के मासूम बच्चे को उसकी खराब हैंडराइटिंग होने के वजह से उसे बड़ी क्रूर सजा दी.
ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र के मलाड इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक ट्यूशन टीचर ने आठ साल के मासूम बच्चे को उसकी खराब हैंडराइटिंग होने के वजह से उसे बड़ी क्रूर सजा दी. आरोप है कि टीचर राजश्री राठौड़ ने गुस्से में आकर बच्चे के हाथ पर जलती मोमबत्ती रख दी, जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया. इस मामले में कुरार पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिक्षिका के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, पीड़ित बच्चा गोरेगांव के एक स्कूल में तीसरी क्लास का छात्र है. वह रोजाना शाम को मलाड की जे.पी. डेक्स इमारत में रहने वाली राजश्री राठौड़ के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था. घटना के दिन बच्चे की बहन उसे ट्यूशन छोड़ने गई थी. रात को टीचर ने फोन कर बच्चे की बहन को उसे ले जाने के लिए बुलाया. जब बहन वहां पहुंची तो बच्चा दर्द से रो रहा था. उसके दाहिने हाथ पर जलने के गंभीर निशान थे.
बच्चे की बहन ने जब टीचर से सवाल किया तो उन्होंने इसे मामूली बात बताकर टालने की कोशिश की. लेकिन घर पहुंचने पर बच्चे ने अपने पिता को बताया कि राजश्री मैडम ने उसकी खराब लिखावट से नाराज होकर उसके हाथ पर जलती मोमबत्ती रख दी थी.
यह भी पढ़ें...
बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया
बच्चे की हालत देखकर परिजनों ने उसे तुरंत कांदिवली के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया. पिता ने इस अमानवीय घटना की शिकायत कुरार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने BNS की संबंधित धाराओं के तहत राजश्री राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिक्षिका पहले भी बच्चों को कठोर सजा दे चुकी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.