PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आएगी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताया Date
PM Kisan Samman Nidhi 20th installment: इस बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से किसानों के खाते में 2,000 रुपए ट्रांसफर करेंगे. जानें डेट और जरूरी शर्तें.
ADVERTISEMENT

देश के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त क बेशब्री से इंतजार है. इधर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बता दिया कि कब किसानों के खाते में सम्मान निधि की ये किस्त आएगी. इस बार करीब 9.7 करोड़ किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रुपए सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर होंगे.
बारिश का मौसम लगभग खत्म होने को है. खेतों में अच्छी खासी नमी है. बुआई का सीजन है. बारिश में ही धान की बुआई शुरू हो चुकी है. ऐसे किसानों को मिलने वाले 2000 रुपए खेती में उनके काम आने वाली है.
किस्त को लेकर क्या है अपडेट
दो हजार रुपए की यह राशि पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी सें किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दिल्ली में एक बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें...
इस दिन आएंगे खाते में पैसे
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसानों से 2 अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील भी की है. यानी 2 अगस्त को ही किसानों के खाते में पैसे आएंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम हर राज्य में होगा.देशभर के आयोजन में लाखों किसान शामिल होंगे.
साल 2019 से हुई थी शुरूआत
पीएम-किसान सम्मान योजना के तहत प्रधानमंत्री देशभर के पात्र किसानों के खाते में ये राशि हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में ट्रांसफर की जाती है. हर किस्त में 2,000 रुपये दिये जाते हैं. वर्ष 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक जारी 19 किस्तों में किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है.
20वीं किस्त के लिए किसानों को करना होगा ये काम
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए किसानों को बैंक संबंधी कुछ काम पूरे करने होंगे. यदि वे ये काम अधूरा छोड़ते हैं तो 20वीं किस्त से महरूम रह जाएंगे.
ये हैं जरूरी काम जिन्हें पूरा करें किसान
- योजना से जुड़े किसानों के पास आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
- ई-केवाईसी कराना बेहद जरूरी है. यदि नहीं हुआ तो पैसे नहीं मिलेंगे.
- किसानों को अपनी जमीन का सत्यापन भी करवाना जरूरी.
- किसी भी जरूरी डॉक्यूमेंट की कमी पर किसान योजना से वंचित रह सकते हैं.
निष्कर्ष
किसानों के खाते में 2 अगस्त 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आ जाएगी. इस योजना से जुड़े किसानों के जमीन का सत्यापन नहीं हुआ है या ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो वे ये काम जल्द करा लें. उनके पास आज और कल यानी 1 अगस्त का समय बचा है.
यह भी पढ़ें:
PM kisan samman nidhi: MP में 7 हजार किसानों को नहीं अब नहीं मिलेगी किसान सम्मान निधि की अगली किस्त?