मालेगांव बम ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट ने सुनाया फैसला, सभी 7 आरोपी बरी
Malegaon Bomb Blast Case: 2008 मालेगांव बम ब्लास्ट केस में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने सभी 7 आरोपियों को बरी किया. कोर्ट ने कहा- सबूत पर्याप्त और विश्वसनीय नहीं हैं.
ADVERTISEMENT

मालेगांव बम ब्लास्ट केस में सभी आरोपी बरी
मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने आज यानी 31 जुलाई को 2008 में मालेगांव में हुए बम ब्लास्ट केस में फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस केस के सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया है. कोर्ट ने आरोपियों को बरी करते हुए बताया कि कोई भी सबूत विश्वसनीय नहीं है.
बरी हुए आरोपियों में बीजेपी की पूर्व सासंद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित, रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय, सुधाकर चतुर्वेदी, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी शामिल है.
आपको बता दें कि 29 सितंबर 2008 को मुंबई के मालेगांव के भीकू चौक पर एक दोपहिया वाहन में अचानक विस्फोट हुआ था. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई थी और वहीं 101 लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें...
खबर लगातार अपडेट कर रहे है...