भारत-रूस की दोस्ती पर फूटा ट्रंप का गुस्सा, कहा- 'Dead Economies मिलकर और डूबेंगी

न्यूज तक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और रूस से रिश्तों को लेकर कड़ा हमला बोला है. भारत ने जवाब में अपने किसानों और उद्योगों के हितों की रक्षा की प्रतिबद्धता जताते हुए अमेरिका से संतुलित व्यापार समझौते की बात दोहराई है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और उसके पुराने रणनीतिक साझेदार रूस पर निशाना साधते हुए एक ऐसा बयान दे दिया है जो सुर्खियों में है. दरअसल 1 अगस्त से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत के सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. 

इस घोषणा के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक कड़ा बयान जारी करते हुए भारत और रूस की आर्थिक नीतियों और साझेदारी पर सवाल उठाए हैं.

ट्रंप ने कहा डेड इकॉनोमी 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर ट्रंप ने जो पोस्ट किया है उसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्थाओं को ''मृत" करार दिया. ट्रंप का कहना है कि ये दोनों देश आपस में मिलकर एक-दूसरे को और भी नुकसान पहुंचा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें...

इस पोस्ट में ट्रंप ने यह भी क्लियर कर दिया कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ किस तरह का व्यापार करता है. 

इतना ही नहीं ट्रंप ने तो रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को भी नहीं छोड़ा और उन्हें 'असफल करार देते हुए चेतावनी दी कि वह अपने शब्दों को लेकर सतर्क रहें.

भारत का पलटवार

ट्रंप के इस बयान का जवाब देने में भारत ने भी देर नहीं की. भारत सरकार ने कहा कि वह अपने किसानों, लघु उद्योगों और उद्यमियों के हितों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाएगी. 

भारत ने यह भी दोहराया कि अमेरिका के साथ एक संतुलित और पारस्परिक लाभदायक व्यापार समझौते के लिए बातचीत जारी है और वह इसके लिए प्रतिबद्ध है.

रूस के साथ व्यापार बना विवाद का केंद्र

दरअसल भारत और रूस के बीच लंबे समय से रक्षा और ऊर्जा के क्षेत्रों में घनिष्ठ रणनीतिक संबंध रहे हैं और अमेरिका के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि अमेरिका को यह रिश्ता रास नहीं आ रहा. 

ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत रूस के रिश्ते पर कुछ कहा हो इससे पहले भी कई बार वह भारत-रूस की साझेदारी पर सवाल उठा चुके हैं. लेकिन इस बार उनके बयान से साफ झलकता है कि वॉशिंगटन इस रिश्ते को लेकर अब ज्यादा नाराज है.

1 अगस्त की डेडलाइन 

अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 25 फीसदी शुल्क लगाने के फैसले को 1 अगस्त से लागू करने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले इस डेडलाइन को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था, हालांकि अब ट्रंप की तरफ से ये साफ कर दिया है कि यह तारीख अंतिम है. 

ट्रंप ने टैरिफ का ऐलान करते हुए कहा, '1 अगस्त अमेरिका के लिए एक ऐतिहासिक दिन होगा', जिससे संकेत मिलता है कि वे किसी भी तरह के समझौते या छूट के मूड में नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: इंडिया पर अमेरिका का 25% टैरिफ का ऐलान, भारत सरकार की दो टूक- हितों से समझौता नहीं!

    follow on google news
    follow on whatsapp