UPSC परीक्षा में नकल करते पकड़ी गई छात्रा, 3 साल के लिए लगा बैन!
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने परीक्षा में नकल के एक बड़े मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक छात्रा को अनधिकृत साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया है.
ADVERTISEMENT

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने परीक्षा में नकल के एक बड़े मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक छात्रा को अनधिकृत साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया है. जिसपर आयोग ने एक्शन लेते हुए छात्रा पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया है. वह छात्रा अगले तीन वर्षों तक UPSC की कोई भी परीक्षा नहीं दे पाएगी.
UPSC ने अपने आधिकारिक लिंक्डइन पेज पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है. आयोग ने बताया कि उनकी यह कार्रवाई नियम 12(1)(एच) के तहत की गई है. यह नियम परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के उपयोग या उनके कब्जे से संबंधित है.
यह भी पढ़ें...
UPSC चेयरमैन की कड़ी चेतावनी
आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार ने इस घटना पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, "हम परीक्षा की पवित्रता बनाए रखने में कोई समझौता नहीं करते." उन्होंने आगे जोर दिया, "यदि कोई भी अभ्यर्थी नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करता है, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और वह भविष्य में परीक्षा देने के लिए अयोग्य हो जाएगा."
क्यों है यह मामला अहम?
UPSC देश की प्रमुख प्रतिष्ठित परीक्षा मानी जाती है, जिसमें हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, जिनका सपना देश की सेवा करना होता है. ऐसे में, नकल करने वाले अभ्यर्थियों के कारण ईमानदार और मेहनती उम्मीदवारों के अधिकारों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.