Rajasthan Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से जयपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में बारिश और कड़ाके की ठंड का अलर्ट

Rajasthan weather news: राजस्थान में 31 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय! जोधपुर, बीकानेर और जयपुर में हो सकती है बारिश. जनवरी के पहले हफ्ते में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.

NewsTak
नए साल पर राजस्थान में पलटने वाला है मौसम.
social share
google news

राजस्थान में साल के अंत और नए साल की शुरुआत के साथ ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका सीधा असर प्रदेश के कई संभागों पर पड़ेगा.  31 दिसंबर और 1 जनवरी को राज्य के कई जिलों में बारिश नए साल के जोश को भिगोने वाली है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक 31 दिसंबर को प्रदेश के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में मावठ गिर सकती है. 

बारिश होने से एक तरफ मौसम खुशनुमा होगा वहीं गलन से राहत मिल सकती है. 1 जनवरी को राजस्थान के उत्तर और पश्चिमी भागों में घने कोहरे की मार विजिबिलिटी को कम करेगी. इस दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.  2 जनवरी से पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा. यानी बारिश या आसमान में बादल होने की संभावना नहीं हैं.

शेखावाटी इलाके में शीतलहर की मार 

मौसम विभाग के मुताबिक 3 से 5 जनवरी के बीच उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट आएगी. शेखावाटी क्षेत्र में पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क सकता है, जिससे शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. बारिश के बाद जनवरी के पहले हफ्ते में राज्य के कई हिस्सों में घना कोहरा छाएगा. सुबह के समय विजिबिलिटी 200 मीटर तक गिर सकती है, इसलिए वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. 

यह भी पढ़ें...

कम विजिबिलिटी में ये गलती पड़ जाएगी भारी 

घना कोहरा और कम विजिबिलिटी में घर से बाहर न निकलें. यदि जरूरी हुआ तो अपने वाहन की गति 30 किमी प्रति घंटे से ज्यादा न रखें ताकि अचानक किसी के आने पर वाहन को कंट्रोल किया जा सके. वाहनों में फॉग लैंप का प्रयोग करें. हाईबीम पर भूलकर भी गाड़ी न चलाएं क्योंकि कोहरे पर पड़ते ही ये रिफ्लेक्ट होकर आंखों पर पड़ती है. घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें ताकि कोहरा और सर्दी के दबाव से नीचे हवा में तैर रहे हानिकारक करण फेफड़े में न जा सकें. 

आगामी 24 घंटे में तापमान

  • अधिकतम तापमान: 24.0 डिग्री सेंटीग्रेट
  • न्यूनतम तापमान: 10.0 डिग्री सेंटीग्रेट

पिछले 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान पिलानी में 7 डिग्री और सीकर सीकर में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इन क्षेत्रों में रातें सबसे सर्द रहीं. सबसे अधिक तापमान जैसलमेर और फलोदी 27 डिग्री सेंटीग्रेट के ऊपर बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें: 

30 दिसंबर को राजस्थान में कड़ाके की ठंड, कोहरा-पाला के बीच शाम को बारिश का अलर्ट, जानें अपने इलाके का हाल
 

    follow on google news