Gold Silver Price Update: रिकॉर्ड रैली के बाद सोना-चांदी धड़ाम, आधी रात को क्यों टूटे दाम? जानकारों ने बताई ये वजह

Gold Silver Price Update: रिकॉर्ड रैली के बाद सोना-चांदी की कीमतों में आधी रात को जोरदार गिरावट देखने को मिली. MCX पर सोना 6 हजार से ज्यादा टूटा तो चांदी 30 हजार रुपये प्रति किलो तक फिसल गई. जानकारों के मुताबिक मुनाफावसूली, ग्लोबल संकेत और रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की उम्मीदों ने बाजार का रुख बदल दिया. जानिए सोने-चांदी के टूटने की पूरी वजह और आगे क्या रहेगा रुझान.

Gold Silver Price Update
Gold Silver Price Update
social share
google news

साल 2025 के शुरुआत से ही सोने और चांदी के भाव में भारी उछाल देखने को मिला है. इस साल सोने-चांदी के किमतों ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिससे की निवेशकों को खूब फायदा हुआ तो दूसरी ओर आम आदमी के लिए इसकी खरीददारी और भी मुश्किलों में भर गई. लेकिन सोने-चांदी की कीमतों में आधी रात को बड़ा खेल हुआ है. सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई. बाजार में मुनाफावसूली बढ़ने के चलते कीमतों में दबाव देखने को मिला. आइए जानते हैं कीमतों में कितनी गिरावट आई और जानकारों का क्या कहना है?

सोने-चांदी की कीमतों में क्या हुआ खेल?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 29 दिसंबर को 5 फरवरी 2026 की एक्सपायरी वाला सोना सुबह 1,39,808 रुपये पर खुला था. दिन में कारोबार के दौरान इसने 1,40,444 का हाई लेवल भी छुआ. शाम 7 बजे तक सोने की कीमत में भारी गिरावट आई और सोना 6144 रुपये टूट गया और इससे हड़कंप मच गया. सोना 1,34,300 रुपये पर बंद हुआ. 

अब चांदी की बात करें तो 29 दिसंबर को 5 मार्च 2026 की एक्सपायरी वाली चांदी सुबह 2,47,194 रुपये पर खुली थी. इसने दिन में कारोबार के दौरान 2,54,174 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ. शाम 7 बजे के बाद चांदी में भारी गिरावट आई. चांदी अपने हाई लेवल से 31 हजार रुपये से ज्यादा टूटी. चांदी 2,24,429 रुपये पर बंद हुई.  

यह भी पढ़ें...

आधी रात क्यों हुई इतनी बड़ी गिरावट?

तो सवाल ये है कि ऐसा क्या हुआ जो सोने-चांदी की कीमतों में आधी रात को इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जानकारों के मुताबिक, इसके पीछे एक नहीं कई कारण है. पहला बड़ा कारण अमेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ मुलाकात करना है. दोनों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के पीस प्लान पर चर्चा की है. ये भू-राजनीतिक तनाव के खत्म होने के संकेत हैं. इससे सोना सेफ हैवन एसेट के रूप में कमजोर हुआ जिसका सीधा असर कीमतों पर देखने को मिला. 

दूसरा बड़ा कारण मुनाफावसूली है. जैसे ही बड़े निवेशकों और ट्रेडर्स ने मुनाफा निकालना शुरू किया, बाजार में बिकवाली तेज हो गई. नतीजा ये रहा कि एक ही दिन में चांदी करीब 32,000 रुपए प्रति किलो तक टूट गई. ऐसा ही कुछ सोने के साथ भी हुआ. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी में जबरदस्त उतार-चढ़ाव दिखा. 

पहली बार चांदी पहुंचा 80 डॉलर प्रति औंस के पार

पहली बार चांदी कुछ वक्त के लिए 80 डॉलर प्रति औंस के ऊपर गई, लेकिन ये स्तर टिक नहीं पाया. थोड़ी ही देर में भाव फिसलकर करीब 71 डॉलर प्रति औंस तक आ गए. जब ग्लोबल मार्केट में इतनी तेज गिरावट आती है, तो उसका असर सीधे भारतीय बाजार पर पड़ता है. इसी वजह से MCX पर भी चांदी के दाम तेजी से नीचे आए. यही हाल सोने का भी रहा.

कुल मिलाकर 29 दिसंबर की आधी रात को सोने-चांदी में बड़ा खेल देखने को मिला. सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई. हालांकि 30 दिसंबर को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. MCX एक्सचेंज पर सोना सुबह 1200 रुपये से ज्यादा उछलकर 1,36,180 रुपये पर ट्रेड करना दिखा. वहीं चांदी 11 हजार रुपये से ज्यादा उछलकर 2,36,000 रुपये पर पहुंच गई. 

यह खबर भी पढ़ें: BIZ DEAL: शुरू हुई Apple Days Sale, iPhone 15 और iPhone 17 पर मिल रही है भारी छूट, MacBook भी सस्ता

    follow on google news