वृंदावन में महिला बनकर घूम रहा था दुष्कर्म का आरोपी राजेंद्र सिसोदिया, बुर्का पहन...होठों पर लिपिस्टिक लगा दे रहा था झांसा
Dholpur News: वृंदावन में पुलिस ने बुर्का पहनकर महिला बनकर घूम रहे दुष्कर्म आरोपी राजेंद्र सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सिर मुंडवाया, होठों पर लिपस्टिक लगाई और पहचान छिपाकर फरारी काट रहा था. धौलपुर में 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. जानिए कैसे पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और क्या है पूरा मामला.

वृंदावन में पुलिस उस वक्त चौंक गई जब उन्होंने देखा कि एक शख्स जान-बूझकर बुर्का पहन महिला की चाल चल रहा है. पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद जब बुर्का हटाया गया तो पता चला कि अंदर जो शख्स है जिसने अपने बाल मुंडवा रखें है और होठों पर लिपस्टिक भी लगा रखा है. यह शख्स कोई और नहीं 50 साल का राजेंद्र था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.
दरअसल राजस्थान के धौलपुर जिले में 15 दिसंबर को हुए दुष्कर्म मामले ने इलाके को हिलाकर रख दिया था. महज 16 साल की लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर लगातार अलग-अलग तरीके से दबाव बनाए जा रहे थे. पुलिस भी कई राज्यों में दबिश दे रही थी लेकिन कुछ हाथ नहीं लग रहा था. अब पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपी से जुड़े करते हुए बताया कि पहले भी आरोपी पर इस तरह के कई मामले दर्ज है. आइए विस्तार से जानते है पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
धौलपुर जिले की कोतवाली थाना इलाके में 15 दिसंबर को एक 16 साल की लड़की से दुष्कर्म हुआ. यह घटना तब हुई जब लड़की अपने भाई के साथ आरोपी राजेंद्र सिसोदिया के घर गई थी. राजेंद्र ने भाई को कुछ दस्तावेज के फोटो कॉपी कराने को भेज दिया और जैसे ही वह गया उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस घिनौनी हरकत को करने के बाद आरोपी राजेंद्र वहां से भाग खड़ा हुआ. वहीं मामले के बाद कुशवाहा समाज के लोग पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहे थे और आंदोलन की चेतावनी दे रहे थे.
यह भी पढ़ें...
पुलिस पर बना था दबाव
इस मामले के बाद से ही पुलिस पर काफी दबाव बना हुआ था. 28 दिसम्बर को बीजेपी नेता डॉ.शिवचरण कुशवाहा, कांग्रेस नेता रामहेत कुशवाहा और धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा और उनके पति पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा ने अलग-अलग जगह समाज के लोगों के साथ पंचायतें की थी और दोनों पंचायतों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए थे. समाज के नेताओं ने इस मामले में राजनीति भी शुरू कर दी थी. पूर्व विधायक बीएल कुशवाहा ने 4 जनवरी से आंदोलन की चेतावनी देते हुए सर्व समाज से सहयोग भी मांगा था, लेकिन पुलिस ने आंदोलन से पहले ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं. आपको बता दें कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था और उसके मकान के बाहरी हिस्से पर धौलपुर नगर परिषद ने बीते शुक्रवार को बुलडोजर चलाया था.
बुर्के में छिपा था आरोपी
धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया कि मामले के बाद से ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई थी और राजस्थान, यूपी और मध्य प्रदेश के एक दर्जन स्थानों पर दबिश भी दी. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को आरोपी उत्तर प्रदेश के वृंदावन से पकड़ा गया है, जो कि बुर्का पहनकर छिपा हुआ था. दरअसल पुलिस को इस पर तब शक हुआ जब वह महिला की तरह चल रहा था. तभी पुलिस आरोपी के पीछे गई तो वह भागने लगा. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बुर्का हटाने पर देखा तो आरोपी ने अपने सर को गंजा करा लिया था. आरोपी होठों पर लिपस्टिक भी लगाए हुए था.
पुलिस ने बताया मामले की पूरी कहानी
धौलपुर एसपी विकास सांगवान ने बताया कि आरोपी राजेंद्र सिसोदिया(50) आरएसी बटालियन का जवान है, जिसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. उसकी पहली बार मुलाकात पीड़िता के पिता से हॉस्पिटल में हुई थी. इस दौरान आरोपी ने रेलवे पुलिस में नौकरी का झांसा देकर उसका फॉर्म और एडमिट कार्ड देने के बहाने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने घर पर 15 दिसम्बर को बुलाया था. नाबालिग लड़की अपने भाई के साथ आरोपी के घर पहुंच गई. इसके बाद आरोपी ने लड़की के छोटे भाई को डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी कराने के लिए बाहर भेज दिया था. भाई के जाते ही आरोपी जवान राजेंद्र सिसोदिया ने नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया था और फिर फरार हो गया था.
पहले भी कई मामले हैं दर्ज
एसपी सांगवान ने खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी के खिलाफ पूर्व में ऐसे ही प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर,डिप्टी एसपी और पुलिस के अन्य अधिकारी बन कर नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर शिकार बनाता था. एसपी सांगवान ने यह भी बताया कि आरोपी राजेंद्र शातिर अपराधी हैं और पूर्व में भी पॉक्सो, अपहरण और मारपीट की घटनाएं अंजाम दे चुका हैं. आरोपी राजेंद्र पहचान बदल कर जगह-जगह छिप रहा था और कभी ट्रैक शूट, जाकेट खरीद कर पहन रहा था. वहीं आरोपी जवान राजेंद्र सिसोदिया आरएसी बटालियन में तैनात था, जो पूर्व में ऐसी वारदातों को लेकर बर्खास्त किया गया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने कोतवाली पुलिस थाना से धौलपुर शहर के सड़क मार्गो से जूलूस निकाला और इस दौरान पुलिस ने आरोपी के मुंह पर से बुरका हटा दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और देख रही है कि इस पर और कितने मामले दर्ज किए गए है.










