मुंबई: नामी स्कूल की लेडी टीचर का छात्र पर आया दिल, पहले कार फिर 5 स्टार होटलों ले गई, दवाएं भी खिलाई
हरियाणा की तरह मुंबई में भी एक नामी स्कूल की इंग्लिश टीचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लेडी टीचर पर आरोप है कि उसने 10वीं के छात्रा के साथ आपत्तिजनक कृत्य किया है.
ADVERTISEMENT

हरियाणा के बाद अब दिल्ली में लेडी टीचर की गंदी करतूत सामने आई है. मुंबई के भी एक बड़े स्कूल की 40 साल की महिला शिक्षिका को नाबालिग छात्र के साथ यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को शिक्षिका को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी महिला शिक्षिका का मनोरोग परीक्षण भी कराया जाएगा. टीचर को मनोरोग जांच गुरुवार यानी आज किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो स्कूल प्रबंधन को जैसे ही शिक्षिका के बारे में ये सब पता चला कि तो उससे इस्तीफे की मांग की गई थी. हालांकि पुलिस इस बात की जानकारी होने से इनकार कर रही है. अभी तक स्कूल प्रबंधन पुलिस जांच के दायरे से बाहर है.
महिला टीचर पर हैं गंभीर आरोप
40 साल की महिला टीचर मुंबई की एक नामी स्कूल में इंग्लिश की टीचर है. महिला पर आरोप है कि उसने स्कूल के नाबालिग छात्र को बरगलाकर और कई बार जबरन यौन संबंध बनाए. टीचर यहीं नहीं रुकी. जब छात्र मानसिक रूप से परेशान हुआ और उसके स्वास्थ्य पर इसका असर आने लगा तो महिला शिक्षिका ने उसे एंग्जाइटी की गोलियां भी दी.
यह भी पढ़ें...
पहले कार फिर 5 स्टार होटल्स में ले गई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी शिक्षिका स्कूल के एक फंक्शन में नाटक का निर्देशन कर रही थी. इसी दौरान वो 10वीं में पढ़ने वाले छात्र के करीब आई. पहले बातचीत फिर शिक्षिका ने छात्र को अपने फॉक्स वैगन कार में घुमाया और सूनसान स्थान पर लेकर गई. वहां पीड़ित छात्र के कपड़े उतार टीचर ने संबंध बनाए.
लेडी टीचर कई बार छात्र को जुहू, एयरपोर्ट के पास या दक्षिण मुंबई जैसे इलाकों में स्थित पांच सितारा होटलों में ले गई. यहां भी उसने छात्र के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया. शिक्षिका पीड़ित से यह भी कहती थी कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं और वह उससे बेहद प्यार करती है.
शुरुआत में छात्र ने इग्नोर किया तो फ्रेंड की ली मदद
शुरुआत में पीड़ित छात्र ने जब टीचर की हरकतों को इग्नोर किया तो उसने अपने एक फ्रेंड की मदद ली. फ्रेंड ने छात्र को ये सब करने के लिए मोटिवेट किया. उसने कहा कि आजकल उम्रदराज महिला और कम उम्र के लड़के के साथ संबंध आम बात है. ये सब करने कोई दिक्कत भी नहीं है. इसमें कुछ गलत भी नहीं है.
16 साल का नाबालिग टीचर के अश्लील बर्ताव और यौन हरकतों से डिप्रेशन में चला गया. वो चुप रहने लगा. पैरेंट्स ने पूछा. पहले तो छात्र ने बताया नहीं. फिर उसने शिक्षिका के बर्ताव और पूरी घटना के बारे में बताया. पैरेंट्स ने छात्र को शिक्षिका के संपर्क से दूर घर में रखा और सोचा कि इस साल एग्जाम के बाद पढ़ाई खत्म होने पर स्कूल बदल देंगे और टीचर से पीछा भी छूट जाएगा.
इधर महिला शिक्षिका ने तो हद कर दी
इधर महिला शिक्षिका ने छात्र से संपर्क करने की कोशिश की. छात्र ने फोन और मैसेज का जवाब नहीं दिया तो टीचर ने अपने कर्मचारी को उसतक भेज दिया. इसके बाद पैरेंट्स को लगा कि अब मामले को पुलिस को पास ले जाना पड़ेगा. फिर माता-पिता बेटे को लेकर पुलिस के पास गए और मामला दर्ज कराया.
पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी फ्रेंड के खिलाफ POCSOA (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) की कई धाराएं, BNS की धाराएं और अन्य प्रासंगिक धाराएं जोड़ कर केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपी शिक्षिका को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं उसका दोस्त जो मामले में सह-आरोपी है वो फरार है.
यह भी पढ़ें:
गुरुग्राम: महिला टीचर गिरफ्तार, घर-होटल में छात्र के साथ संबंध और वीडियो मामले में पुलिस का एक्शन