महाराष्ट्र में मराठी नहीं बोल पाने पर मनसे कार्यकर्ताओं को दी सजा, वीडियो वायरल

न्यूज तक

Maharashtra Viral Video: महाराष्ट्र के ठाणे में MNS कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार को मराठी न बोलने पर पीटा, वीडियो वायरल. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.

ADVERTISEMENT

मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मराठी न बोलने पर दुकानदार की पिटाई की तस्वीर
स्क्रिन ग्रैब
social share
google news

Maharashtra Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ वायरल वीडियो देखने को मिल ही जाता है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो कि आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकत्ता एक दुकानदार से बदसलूकी करते हुए दिख रहे है. इसके वायरल होने के बाद ही महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में भी चर्चाएं तेज हो गई है. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा हैं. आइए जानते है इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी.

वायरल वीडियो की पूरी कहानी

यह वायरल हो रहा वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे  जिले के भायंदर इलाके का है जहां राज ठाकरे की पार्टी(MNS) के कार्यकर्ताओं ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर एक दुकानदार की पिटाई कर रहे है. पहले कुछ लोग दुकानदार(स्टॉल मालिक) को घेर कर बहस करते हुए दिख रहे है. इसी बीच एक शख्स ने कहा, "तुमने मुझसे पूछा कि मराठी क्यों बोलनी चाहिए? जब तुम्हें परेशानी थी, तब तुम MNS के ऑफिस आए थे.

इस पर दुकानदार का जवाब आता है कि उसे ये जानकारी नहीं थी कि महाराष्ट्र में अब मराठी बोलना जरूरी हो गया है. फिर एक कार्यकर्ता गुस्से में आ गया और गाली-गलौज करते हुए दुकानदार को धमकाने लगा. फिर दुकानदार ने एक शख्स पूछता है कि महाराष्ट्र में कौन सी भाषा बोली जाती है तो दुकानदार ने जवाब दिया सभी भाषाएं. फिर क्या था एक और कार्यकर्ता की वीडियो में एंट्री होती है और आते ही उसे थप्पड़ जड़ देता है. साथ ही वहां मौजूद अन्य कार्यकर्ता भी उसने मारने लग जाते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह दुकानदार गुजराती है. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस की जांच शुरू

पीड़ित की शिकायत के आधार पर कश्मीरा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है.

महाराष्ट्र में भाषा की लड़ाई

इस घटना ने एक बार फिर महाराष्ट्र में मराठी भाषा के प्रयोग को लेकर छिड़े विवाद को सुर्खियों में ला दिया है. हाल ही में मनसे कार्यकर्ता राज्यभर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बैंकों में मराठी भाषा के उपयोग को लेकर सक्रिय दिख रहे हैं. इससे पहले भी मुंबई के एक मॉल में कर्मचारियों से जबरन मराठी में माफी मंगवाने की घटना सामने आ चुकी है.

यहां देखें वायरल वीडियो

यह खबर भी पढ़ें: अजित पवार ने शरद पवार को फिर दी करारी शिकस्त, 21 में से 20 सीट जीते, जानें क्यों खास है यह चुनाव?

    follow on google news
    follow on whatsapp