Gold-Silver Price update: औंधे मुंह गिरे भाव, सोना 1600 रुपए और चांदी 3200 रुपए तक हुई सस्ती
Gold-Silver Price update: मंगलवार को जारी भाव से तुलना करें तो बुधवार तक सोना 1600 रुपए से ज्यादा और चांदी 3200 तक सस्ती हो गई है. ये IBJA द्वारा जारी भाव हैं.
ADVERTISEMENT

एक बार फिर सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट र्हु है. सोमवार को बाजार खुलते ही सोने-चांदी के दामों ने खरीदारों की परेशानी बढ़ाई थी, लेकिन शाम होते-होते इन दामों में बड़ी गिरावट देखी गई. गुरुवार को सुबह बाजार खुलने के बाद इन नाए भाव के साथ सौदा शुरू हुआ. अक्षय तृतीया पर अचानक सोना और चांदी दोनों के भाव धड़ाम हुए हैं.
सोने के गिरते भावों को देखकर खरीदारों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है. वहीं निवेशकों के चेहरे पर उदासी छा रही है. शादी-ब्याह के इस सीजन में इस कारोबारी हफ्ते में खरीदारों को खुशखबरी मिलती जा रही है. बुधवार को बाजार खुलते ही सोने की कीमतों में 600 रुपए की गिरावट हुई थी, जो शाम होते-होते मंगलवार के भाव के मुकाबले 1650 रुपए और गिर गए. अब सोने की कीमत 94361 प्रति 10 ग्राम हो गई है, वही चांदी 3200 रुपए से अधिक की गिरावट के साथ 94,114 प्रति किलो पर पहुंच गई है.
महंगाई के चलते खरीदारी में आई कमी?
बाजार विश्लेषकों की मानें तो वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय तृतीया पर सोने के खरीदारी में 8-9 फीसदी की मामूली गिरावट देखी गई, लेकिन भाव ऊंचे होने के कारण सौदों में 25-30 फीसदी बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 94,261 रुपए, 23 कैरेट का रेट 93,983 रुपए, 22 कैरेट का रेट 86,435 रुपए, 18 कैरेट का भाव 70,771 रुपए, 14 कैरेट का रेट 55,201 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 94,114 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
इनपुट: परम सांगवान (इंटर्न)
यह भी पढ़ें: