Gold Silver Price update: फिर लुढ़का सोने का भाव, चांदी ने मारी छलांग, 1000 रुपए हुई महंगी
Gold Silver Price update: अक्षय तृतीया पर सोने की मांग बढ़ रही है. स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण सोने के भाव में उछाल आ सकता है.
ADVERTISEMENT

सोने के भाव में फिर गिरावट देखी गई है. मंगवार को दोपहर में जारी रेट के में सोने के थोड़ा उठा. इससे निवेशकों के चेहरों पर खुशी नजर आई. हालांकि ये खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. शाम होते-होते जारी रेट के तहत 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 250 रुपए के करीब लुढ़ककर 96011 रुपए हो गए हैं. वहीं चांदी ने छलांग लगाई और 1000 रुपए चढ़कर 97390 रुपए प्रति किलो हो गई.
जानकारों की मानें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है. अक्षय तृतीया के मौके को देखते सोने के बाजार में उत्साह है. खरीदारों भी उत्साह दिख रहा है. स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है. अप्रैल की बात करें तो सोना अब भी के सबसे हाइएस्ट प्राइस 1 लाख प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को टच कर चुका है. मार्च की तुलना में अप्रैल में सोने का भाव 10,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़कर वापस 5000 रुपए के करीब कम हो गया है. फिलहाल सोने के भाव 95-96000 रुपए के आसपास झूल रहा है.
शादी-ब्याह में खरीदारों की बढ़ी टेंशन
पिछले दो सालों की बात करें तो सोने का भाव 2023 में भाव 65,000 रुपए के आसपास था. ये अब 30,000 रुपए तक महंगा हो चुका है. 2020 में सोने का भाव 49,000 रुपए के करीब था. पिछले पांच साल की बात करें तो सोना लगभग दोगुना महंगा हो गया है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें आज का रेट
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 96011 रुपए, 23 कैरेट का रेट 95,627 रुपए, 22 कैरेट का रेट 87946 रुपए, 18 कैरेट का भाव 72,008 रुपए, 14 कैरेट का रेट 56,166 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 97390 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
यह भी पढ़ें: