Gold-Silver Price update: सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, सप्ताह के शुरूआत में ही खरीदारों के लिए खुशखबरी
Gold-Silver Price update: इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में सोने-चांदी के भाव में नरमी देखी गई. पिछले कारोबारी सप्ताह की शुरूआत में सोने के भाव ने रिकॉर्ड छलांग लगाई थी.
ADVERTISEMENT

न्यूज़ हाइलाइट्स

सोने के भाव में मामूली गिरावट.

चांदी 1700 रुपए तक लुढ़की.
सोने-चांदी के भाव ने फिर खरीदारों को खुशखबरी दे दी है. इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में ही सोने-चांदी के भाव में नरमी दिखी है. सोमवार को जब सुबह बाजार खुला तब सोने-चांदी का कारोबार शुक्रवार वाले भाव पर हुआ. पिछले हफ्ते शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 95631 रुपए था.
सोमवार को IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) ने दोपहर बाद का रेट जारी किया. कारोबारी हफ्ते की शुरूआत में ही सोना और चांदी के भाव सस्ता हो गया. 24 कैरेट सोने का भाव मामूली अंतर के साथ 95420 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं चांदी का रेट प्रति किलो 96,000 रुपए हो गया है. पिछले हफ्ते चांदी का भाव 97684 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ था. यानी चांदी करीब 1700 रुपए तक लुढ़की है.
लखटकिया होकर सोने ने उड़ाया था होश
22 अप्रैल को सोना 1 लाख रुपए के ऐतिहासिक आंकड़े को छू लिया था. शादी-ब्याह के सीजन में सोने के रिकॉर्डतोड़ भाव ने खरीदारों को टेंशन में डाल दिया था. हालांकि अभी भी सोने का भाव इतना है कि बेटी की शादी में पिता की हालत पस्त हो रही है. पिछले 5 सालों की बात करें तो सोना 48,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से उछलकर 95000 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच चुका है. यानी सोने का रेट पिछले 5 सालों में लगभग दोगुना हो चुका है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें आज का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 95420 रुपए, 23 कैरेट का रेट 95038, 22 कैरेट का रेट 90,211 रुपए, 18 कैरेट का भाव 87405 रुपए, 14 कैरेट का रेट 71565 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का रेट 96013 रुपए प्रति किलो है.
यह भी पढ़ें: