फिर चमके वैभव..सिर्फ 35 बॉल में बनाया शतक, 11 छक्के..7 चौके उड़ाकर ऐसे मुठ्ठी में कर लिया मैच, VIDEO
Vaibhav Suryavanshi Fastest Century: आईपीएल 2025 में एक युवा खिलाड़ी ने वैभव सूर्यवंशी कमाल कर दिया है. वैभव ने सिर्फ 35 गेदों में शतक जमा दिया. वैभव अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.
ADVERTISEMENT

Vaibhav Suryavanshi Fastest Century: आईपीएल 2025 में एक युवा खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है. राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Who is Vaibhav Suryavanshi) ने तूफानी बल्लेबाजी की. वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक बनाकर सबको हैरान कर दिया.
उनकी इस शानदार पारी की बदौलत राजस्थान ने गुजरात के 210 रनों के लक्ष्य को आसानी से 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया. राजस्थान ने सिर्फ 2 विकेट खोकर यह मैच जीत लिया.
वैभव अब आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 में 30 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. तीसरे नंबर पर यूसुफ पठान हैं, जिन्होंने 37 गेंदों में शतक बनाया था.
यह भी पढ़ें...
सबसे युवा बल्लेबाज जिसने जड़ा शतक
वैभव ने यह रिकॉर्ड सिर्फ 14 साल और 32 दिन की उम्र में बनाया है. अब वे टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय झोल के नाम था, जिन्होंने 18 साल की उम्र में शतक लगाया था.
सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक
वैभव ने तो अर्धशतक भी बहुत तेजी से लगाया. उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में 50 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के मारे. यह इस आईपीएल सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी है. राजस्थान रॉयल्स के लिए भी यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.
आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब वैभव के नाम हो गया है. उन्होंने 14 साल और 32 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रियान पराग के नाम था.
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस शानदार पारी से क्रिकेट जगत को एक नया सितारा दे दिया है. उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि वे आगे चलकर बहुत बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं. आईपीएल ने एक बार फिर क्रिकेट को एक नया 'वैभव' दिया है.