राजस्थान मौसम अपडेट : आज जयपुर, कोटा, अजमेर में IMD ने जारी किया RED अलर्ट, होगी धुंआधार बारिश
राजस्थान में आज यानी 30 मई को प्रदेश के कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में भारी और अतिभारी बारिश का सिलसिला 1 अगस्त तक चलेगा.
ADVERTISEMENT

राजस्थान में अत्यंत भारी और भारी बारिश (very heavy rain in rajasthan) से कई जिलों में तबाही का मंजर है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक बुधवार 30 जुलाई को भी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अलावा पूर्वी राजस्थान के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से आज (Jaipur Ajmer Kota rain) कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कई जिलों में भारी, अतिभारी बारिश के अलावा कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है.
भरतपुर, उदयपुर में भी भारी बारिश का अलर्ट
(Rajasthan monsoon update) मौसम विभाग के मुताबिक 30 जुलाई को भरतपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है.
31 जुलाई को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
31 जुलाई को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं भारी तो कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा कोटा, उदयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें...
1 अगस्त से प्रदेश में भारी बारिश से राहत के आसार
IMD (India Meteorological Department) के मुताबिक राज्य के दक्षिण-पूर्वी भागों में 1 अगस्त से भारी बारिश से राहत मिलने की प्रबल संभावना है. हालांकि शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 1 अगस्त को भी भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 2 अगस्त से अधिकांश भागों में भारी बारिश से राहत मिल सकती है. हालांकि कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश जारी रह सकती है.
पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल
पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश भी हुई.
सबसे ज्यादा बारिश
राज्य में सबसे ज्यादा बारिश खंडार(सवाईमाधोपुर) में 230.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.
सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
सबसे कम न्यूनतम तापमान
राज्य में सबसे कम निम्नतम न्यूनतम तापमान टोंक में 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान में ऐसा है भारी बारिश का मंजर
बारिश से टोक में बनास नदी पूरे उफान पर है. बीती रात टोक में मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. सड़कें और गलियां लबालब हो गईं. कई मकानों और दुकानों में पानी घुस गया. धौलपुर में चंबल नदी में भी उफान है.
आसपास के इलाके में रहने वाले लोग टेंशन में हैं. भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर में ओंघाड़ पुलिया टूटने से मध्य प्रदेश का रास्ता बंद हो गया है. झालावाड़ में चार दिनों से हो रही तेज बरसात के कारण जिले का कालीसिंध डैम,भीमसागर डैम , छापी डैम, राजगढ डैम, खण्डिया तालाब और नया तालाब ओवरफ्लो हो चुके हैं.
कोटा इटावा में 24 घंटे भारी बारिश से नारायणपुरा गांव की पुलिया पर 10 फीट तक पानी आ गया है. इससे गांव का रास्ता बंद हो गया है. खातोली की पार्वती नदी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है.
यह भी पढ़ें:
राजस्थान मौसम : पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने सिस्टम से प्रदेश में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी