झालावाड़ में सरकारी स्कूल की छत गिरी, क्लासरूम में मौजूद थे 60 स्टूडेंट, 7 की मौत!
Jhalawar School Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सुबह एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. मनोहरथाना के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह अचानक स्कूल की छत गिर गई.
ADVERTISEMENT

Jhalawar School Accident: राजस्थान के झालावाड़ जिले में आज सुबह एक सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. मनोहरथाना के पीपलोदी गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह अचानक स्कूल की छत गिर गई. हादसे के दौरान क्लासरूम में करीब 60 स्टूडेंट बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. घटना के बाद शिक्षा मंत्री मौके पर पहुंच रहे हैं.
4 बच्चों की मौत
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बड़ानिया ने इस हादसे में अभी 4 बच्चों की मौत होने की पुष्टी की है, हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि अभी तक 7 बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकी 30 से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, इनमें से 10 बच्चों को झालावाड़ जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है, वहीं 7 बच्चों को इलाज मनोहर थाना हॉस्पिटल में चल रहा है.
यह भी पढ़ें...
कई बच्चों के मलबे में दबने की आशंका
स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया है. मौके पर प्रशासन भी पहुंच गया है. JCB के जरिए मलबे को हटाया जा रहा है और मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है.
सीएम भजनलाल ने जताया दुख
इस घटना को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, " झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें ॐ शांति!"
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना का दुख जताते हुए लिखा, "झालावाड़ के मनोहरथाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं."