अलवर में कांवड़ यात्रा के दौरान दर्दनाक हादसा, डीजे ट्रक में करंट फैलने से 2 की मौत, 30 से अधिक झुलसे
Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. बुधवार सुबह लक्ष्मणगढ़ के बिचगांव में डीजे ट्रक के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण करंट फैल गया. इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान एक दुखद हादसा हुआ. बुधवार सुबह लक्ष्मणगढ़ के बिचगांव में डीजे ट्रक के हाईटेंशन लाइन से टकराने के कारण करंट फैल गया. इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि 32 से अधिक लोग झुलस गए. घायलों में से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह बिचगांवा में कावड़ लेकर आए कावड़िए और ग्रामीण गांव की परिक्रमा लगा रहे थे. तभी बिजली का 11 हजार केवी का तार टूटा हुआ था, जिसमें बिजली का करंट आने से दो कावड़ियों की मौत हो गई है. आधा दर्जन से अधिक घायलों को गढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया है. दो गंभीर घायलों को रेफर कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
स्थानीय लोगों में गुस्सा, सड़क जाम
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर जाम लगा दिया. उनका कहना है कि हाईटेंशन लाइनों की वजह से पहले भी खतरे की आशंका थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया. तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें हाईटेंशन लाइनों की शिकायत की कोई जानकारी नहीं थी. हादसे की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचीं और घायलों का हाल जानने के लिए गढ़ीसवाईराम सीएचसी भी गईं.
500 से अधिक लोग थे यात्रा में शामिल
बिचगांव के लोग हर साल कांवड़ यात्रा का आयोजन करते हैं. इस बार भी हरिद्वार से तीन कांवड़ लाई गई थीं, जिन्हें गांव के शिव मंदिर में चढ़ाया जाना था. हादसे के समय यात्रा में करीब 500 लोग शामिल थे. मंगलवार रात को यात्रा गांव के पास पहुंची थी और बुधवार सुबह मंदिर की ओर बढ़ रही थी, तभी यह हादसा हुआ.
घायलों का हाल, अस्पताल में भर्ती
हादसे में झुलसे लोगों को तुरंत लक्ष्मणगढ़ के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल का वार्ड घायलों से भर गया. सात गंभीर रूप से झुलसे लोगों को अलवर के बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है, जिनमें 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.