पंजाब की सड़क सुरक्षा फोर्स ने रचा इतिहास, अब तक 35 हजार लोगों की बचाई जान
पंजाब की सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) ने तेज़ रेस्पॉन्स और टेक्नोलॉजी की मदद से अब तक 35,000 से ज़्यादा लोगों की जान बचाई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार की ये पहल सड़क सुरक्षा और जनविश्वास का नया प्रतीक बन गई है.
ADVERTISEMENT

सड़क सुरक्षा को लेकर पंजाब में एक बड़ी कामयाबी सामने आई है. दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार की तरफ से शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स (SSF) ने अब तक 35,000 से ज्यादा लोगों की जान बचाकर इतिहास रच दिया है.
साल 2024 के जनवरी महीने में शुरू हुई ये फोर्स अब हर पंजाबी के दिल में भरोसे का नाम बन चुकी है. पंजाब की 4100 किलोमीटर लंबी सड़कों पर हर 30 किलोमीटर पर SSF की टीमें तैनात हैं.
जब भी कहीं ऐसा हादसा होता है, ये टीमें हाईटेक गाड़ियों जैसे टोयोटा हिलक्स और महिंद्रा स्कॉर्पियो में 5 से 7 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच जाती हैं. घायल को तुरंत फर्स्ट एड दी जाती है और अस्पताल पहुंचाया जाता है.
यह भी पढ़ें...
सुरक्षा का नया चेहरा
SSF की सबसे बड़ी ताकत है बिल्कुल तेजी से रेस्पॉन्स करना. इसके अलावा स्पीड गन, बॉडी कैमरा, ई-चालान सिस्टम, मोबाइल डेटा और AI जैसी तकनीकों से लैस ये फोर्स अब एक स्मार्ट और ट्रांसपेरेंसी पुलिसिंग का उदाहरण बन गई है.
महिलाएं भी बढ़-चढ़कर लिया है हिस्सा
इस फोर्स में 28% महिलाएं शामिल हैं, जो केवल ड्यूटी नहीं कर रहीं, बल्कि लोगों को भरोसा और सुरक्षा भी दे रही हैं. ये असली सशक्तिकरण है जो पंजाब की बेटियों को आगे लाकर दिखाया गया है.
स्कूल बच्चों की सुरक्षा बनी प्राथमिकता
SSF के कारण साल 2024 में एक भी स्कूल जाने वाले बच्चे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई. ये पहली बार हुआ है और ये दिखाता है कि सरकार ने केवल बात नहीं की जमीन पर बदलाव लाकर दिखाया है.
चोरी और आत्महत्या जैसे मामलों में भी मददगार
SSF केवल सड़क हादसों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि इसने नशा तस्करी, चोरी की गाड़ियों और आत्महत्या की कोशिश कर रहे 12 लोगों को भी बचाने जैसे मामलों में सराहनीय काम किया है. लेट नाइट महिला यात्रियों, स्कूली बच्चों और पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा अब इस फोर्स की रोज़ की जिम्मेदारी बन चुकी है.
जनता का भरोसा, सरकार का वादा
SSF की कामयाबी ये साबित करती है कि जब सरकार की नीयत साफ हो और सोच जनहित की हो, तो बदलाव होकर ही रहता है. अस्पतालों का खर्च घटा है, बीमा क्लेम कम हुए हैं, टूरिज्म बढ़ा है और सबसे बड़ी बात ये है कि लोगों को राहत और सुरक्षा का भरोसा मिला है.
आज पंजाब का हर नागरिक कह सकता है, ''अब हमारा पंजाब पहले जैसा नहीं रहा. ये नया पंजाब है, जहां हर जान की कीमत है, जहां सरकार वादा करती है और उसे पूरा भी करती है."
मुख्यमंत्री भगवंत मान की सोच और उनकी सरकार की मेहनत ने पंजाब को सड़क सुरक्षा में देश के आगे लाकर खड़ा कर दिया है. SSF की ये सफलता पूरे देश के लिए एक मिसाल है.
ये भी पढ़ें: थाने के बाहर पिस्टल से हवाबाजी कर रहा था सरकारी कर्मचारी, पुलिस ने अंदर कर लिया ये एक्शन