मुंबई: कर्ज नहीं लौटाने पर युवक से कार में कराया बेहद घिनौना काम, आरोपी ने वीडियो भी बनाया

News Tak Desk

महाराष्ट्र में युवक और किशोर को कर्ज के बदले प्रताड़ित किया गया. वीडियो बनाकर ब्लैकमेल की धमकी दी गई. मुंबई पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा.

ADVERTISEMENT

Maharashtra abuse case, Mumbai crime news, Loan torture story, Extortion video case, Minor victim abuse, महाराष्ट्र प्रताड़ना मामला,
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

महाराष्ट्र में एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां कर्ज नहीं चुका पाने की सजा एक युवक और एक नाबालिग को ऐसी दी गई कि दोनों अस्पताल में भर्ती कराया पड़ा. दोनों का शारीरिक और मानसिक इलाज वहां चल रहा है. मुंबई पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

ये मामला तब सामने आया जब पीड़ित नाबालिग की मां ने दक्षिण मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसे और उसके 19 वर्षीय दोस्त को मुख्य आरोपी दिलीप गोस्वामी उर्फ ​​ऋतिक बहला-फुसलाकर पिछले शुक्रवार को कार में ले पुणे ले गया.  ​​ऋतिक के साथ उसके तीन दोस्त भी थे. 

आरोपियों ने दोनों की कर दी पिटाई 

चारों आरोपियों ने पहले नाबालिग और उसके दोस्त को पीटा. इसके बाद वे दोनों को भुलेश्वर इलाके के एक ऑफिस में ले गए. यहां कपड़े उतरवाकर बेल्ट से पीटा. फिर एक दूसरे के साथ सेक्स करने को कहा. आरोपी चिल्लाते रहे- सेक्स करो... सेक्स करो. फिर आरोपियों ने दोनों के एक दूसरे के साथ ओरल सेक्स करने पर मजबूर कर दिया. इस शर्मनाक कृत्य का वीडियो भी शूट किया. 

यह भी पढ़ें...

आरोपियों ने किया ब्लैकमेल 

आरोपियों ने दोनों को धमकी देते हुए छोड़ा. उन्होंने कहा कि यदि वे उधार में लिए पैसे नहीं लौटाते हैं तो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. इधर मुख्य आरोपी दिलीप गोस्वामी ने बताया कि पीड़ित उससे पैसे उधार लिए थे. वे पैसे लौटा नहीं रहे थे. इधर मुख्य आरोपी के तीन दोस्त फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

इनपुट: दिव्येश सिंह

यह भी पढ़ें: 

विंध्याचल: होटल के कमरा नंबर 206 में महिला दर्शनार्थी के साथ हद हो गई, पकड़ा गया आरोपी आशीष
 

    follow on google news
    follow on whatsapp