BIZ DEAL: शुरू हुई Apple Days Sale, iPhone 15 और iPhone 17 पर मिल रही है भारी छूट, MacBook भी सस्ता

BIZ DEAL: अगर आप iPhone या कोई भी Apple गैजेट खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो Vijay Sales की Apple Days Sale आपके लिए बड़ा मौका है. इस सेल में iPhone, MacBook, iPad और AirPods पर भारी छूट मिल रही है. इस दौरान आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस के साथ हजारों रुपये की बचत संभव है.

Vijay Sales Apple Days Sale
Vijay Sales Apple Days Sale
social share
google news

BIZ DEAL: अगर आप लंबे समय से iPhone या कोई दूसरा Apple गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो अब आपके लिए सुनहरा मौका है. क्योकी Vijay Sales पर Apple Days Sale शुरू हो चुकी है और इस सेल में Apple के प्रोडक्ट्स पर ऐसे ऑफर मिल रहे हैं, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलते. यह सेल 4 जनवरी 2026 तक चलेगी और इसमें iPhone, MacBook, iPad, AirPods जैसे कई प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर तगड़ी बचत का मौका मिल रहा है तो चलिए जानते है किस पर मिल रहा कितना ऑफर.

iPhone 15 पर सबसे बड़ी चर्चा

सबसे पहले बात करते हैं iPhone की, क्योंकि सबसे ज्यादा चर्चा इसी को लेकर हो रही है. Apple Days Sale में iPhone 15 को सिर्फ ₹45,990 में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. वैसे इस फोन की असली कीमत ₹59,900 है. लेकिन Vijay Sales पर इसकी शुरुआती कीमत ₹51,490 है, यानी ₹8,410 की छूट मिल रही है.

दरअसल, Vijay Sales की इस सेल में HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 3,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. यानी सिर्फ 45,990 रुपये में आप फोन खरीद सकते है और असली कीमत के हिसाब से पूरे 13,910 रूपए की सीधी -सीधी बचत का मौका आपको मिल रहा है. यानी अगर आपके पास पुराना फोन है तो उसे एक्सचेंज करके आप iPhone 15 को बेहद कम कीमत में घर ला सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

MacBook Air पर शानदार डील

वहीं, अगर आप लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो MacBook Air पर भी शानदार ऑफर है. MacBook Air की असली कीमत ₹99,900 है. लेकिन डिस्काउंट के बाद ये आपको सिर्फ ₹89,990 में मिल रहा है. यानी ₹10,000 का सीधा डिस्काउंट. इतना ही नहीं, IDFC First Bank कार्ड से पेमेंट करने पर आपको ₹10,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके साथ ही स्टूडेंट, वर्किंग प्रोफेशनल और कंटेंट क्रिएटर के लिए यह डील काफी आकर्षक मानी जा रही है.

iPad पर भी किफायती ऑफर

अब बात करते हैं iPad की. इस सेल में Apple iPad 11th Gen 2025 (Wi-Fi वेरिएंट) ₹30,190 में उपलब्ध है. इस पर ₹2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. जो लोग ऑनलाइन पढ़ाई, ऑफिस वर्क या एंटरटेनमेंट के लिए iPad लेना चाहते हैं, उनके लिए यह एक बढ़िया मौका है.

यह पढ़ें: BIZ DEAL: नया साल, नया रिचार्ज! 2026 के बेस्ट मोबाइल प्लान्स, जानिए सही विकल्प

iPhone 16e पर भी मिल रही छूट

इसके साथ ही अगर iPhone की रेंज में आगे बढ़ें तो Apple iPhone 16e को भी इस सेल में खरीदा जा सकता है.  इसकी शुरुआती कीमत ₹50,990 रखी गई है और इस पर ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. यानी नए फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस वाला iPhone अब थोड़ी कम कीमत में उपलब्ध है.

iPhone 17 पर तगड़ा डिस्काउंट

इसमें सबसे ज्यादा चर्चा नए iPhone 17 को लेकर है. Apple Days Sale में iPhone 17 पर ₹10,000 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा ₹3,000 का रिवॉर्ड भी मिल रहा है. इन सभी ऑफर्स के बाद iPhone 17 को करीब ₹69,900 में खरीदा जा सकता है, जो इस सेगमेंट में एक मजबूत डील मानी जा रही है. वहीं iPhone 17 Pro पर भी ₹4,500 तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

यह पढ़ें: BIZ DEAL: जयपुर-उदयपुर-ऋषिकेश में सस्ता स्टे! न्यू ईयर के लिए बेस्ट होटल डील

एक्सचेंज बोनस से और ज्यादा बचत

यहां एक और अहम बात समझना जरूरी है. Vijay Sales की इस Apple Days Sale में सिर्फ बैंक डिस्काउंट ही नहीं, बल्कि एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है. यानी आप अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट को एक्सचेंज करके अतिरिक्त पैसे बचा सकते हैं. कई मामलों में एक्सचेंज बोनस के साथ कुल बचत 15 से 20 हजार रुपये तक पहुंच सकती है.

AirPods और Apple एक्सेसरीज पर भी ऑफर

AirPods और दूसरे Apple एक्सेसरीज़ पर भी इस सेल में ऑफर्स मिल रहे हैं. हालांकि उनकी कीमत और डिस्काउंट मॉडल के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. अगर आप पूरा Apple इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं, तो यह सेल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है.

कब तक चलेगी Apple Days Sale

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेल 28 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 4 जनवरी 2026 तक ही चलेगी. यानी आपके पास ज्यादा समय नहीं है. स्टॉक और ऑफर बैंक कार्ड पर निर्भर करते हैं, इसलिए आखिरी दिनों में कुछ डील्स खत्म भी हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: BIZ DEAL: SUV से लेकर हैचबैक तक! कार कंपनियों ने की बंपर ऑफर्स की बारिश, 6 लाख तक डिस्काउंट!

    follow on google news