अल्मोड़ा में बड़ा बस हादसा! रामनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत की खबर
Uttarakhand Road Accident News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां भिकियासैंण-विनायक रोड पर रामनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. प्राथमिक सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में पांच लोगों ने जान गंवा दी है जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं.

Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. सल्ट के भिकियासैंण क्षेत्र में मंगलवार को एक यात्री बस बड़े हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि विनायक रोड पर अनियंत्रित होकर बस के गहरी खाई में गिर गई. शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत की सूचना है, जबकि कई अन्य यात्रियों के गंभीर रूप से घायल होने की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये यात्री बस से रामनगर जा रही थी. इस दौरान भिकियासैंण-विनायक मार्ग पर अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और इसके बाद बस सड़क से उतरकर सीधे गहरी खाई में जा गिरी. हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे.
पांच यात्रियों की मौके पर मौत की खबर
मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में अब तक पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत ही खबर है. इसके साथ ही कई अन्य यात्री गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं. हादसे में घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव का काम शुरू किया. लेकिन दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण खाई से घायलों को निकालने में रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें...
अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं घायल यात्री
रेस्क्यू टीम फिलहाल खाई में फंसे लोगों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा रही है. वही, प्रशासन द्वारा हादसे की विस्तृत जानकारी और मृतकों की पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं ऐंजल चकमा, जिसकी देहरादून में मौत होने के बाद परिवार वालों से CM धामी को करनी पड़ी बात










