महिला दिवस पर विशेष: बिहार की बेटियों को मिल रही नई उड़ान, खेलों में दिख रहा दम
सपने देखने वाली बेटियों को अगर उचित मौका दिया जाए तो वे ऊंची उड़ान भर सकती हैं. बिहार की कई खिलाड़ी बेटियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है.
ADVERTISEMENT

सपने देखने वाली बेटियों को अगर उचित मौका दिया जाए तो वे ऊंची उड़ान भर सकती हैं. बिहार की कई खिलाड़ी बेटियों ने अपने प्रदर्शन से यह साबित किया है. राज्य सरकार के प्रयासों से महिला खिलाड़ियों को कई स्तर पर सुविधाएं मिल रही हैं, जिससे वे अपने जज़्बे, मेहनत और प्रतिभा से नए आयाम गढ़ रही हैं. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार की बेटियां सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.
बिहार की बेटियां खेलों में दिखा रहीं दमखम
बिहार की महिला खिलाड़ी लॉन बॉल्स, तीरंदाजी, भारोत्तोलन, साइकिलिंग, हॉकी और ताइक्वांडो जैसे विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं. उनका यह प्रदर्शन न केवल राज्यवासियों को गौरवान्वित कर रहा है, बल्कि अगली पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा भी बन रहा है.
38वें राष्ट्रीय खेलों में बेटियों का शानदार प्रदर्शन
हाल ही में उत्तराखंड में संपन्न हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में बिहार ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है. इस प्रतियोगिता में बिहार ने 12 पदक जीते, जिसमें 1 स्वर्ण, 6 रजत और 5 कांस्य शामिल हैं. इन पदकों में से सात पदक महिला खिलाड़ियों ने जीते हैं. खासतौर पर लॉन बॉल्स में महिला टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
विश्वकप में निशाना लगाएगी अंशिका
तीरंदाजी में बिहार की अंशिका कुमारी ने रजत पदक जीता है. यह पदक इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भारतीय तीरंदाजी की दिग्गज दीपिका कुमारी के साथ कड़े मुकाबले में यह सफलता हासिल की है. अंशिका को आगामी तीरंदाजी विश्व कप 2025 के लिए भारतीय सीनियर तीरंदाजी टीम में शामिल किया गया है.
महिला रग्बी टीम को मिला रजत पदक
महिला रग्बी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए ओडिशा के खिलाफ कड़े मुकाबले में रजत पदक जीता. वहीं, योगासन प्रतियोगिता में भी बिहार की बेटियों ने रजत पदक हासिल किया. यह प्रदर्शन दर्शाता है कि बिहार की बेटियां विभिन्न खेलों में अपनी मजबूती साबित कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
भार उठाने में जीता गोल्ड मैडल
ब्रह्मपुर, ओडिशा में आयोजित अश्मिता खेलो इंडिया महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप में बिहार की खुशबू कुमारी ने अद्भुत प्रदर्शन किया. उन्होंने जूनियर और सीनियर महिला वर्ग में स्नैच 75 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क 71 किलोग्राम भार वर्ग में दो गोल्ड मैडल अपने नाम किए. वहीं, शालिनी ने भी जूनियर वर्ग में रजत पदक जीता.
ADVERTISEMENT
नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग में दमदार प्रदर्शन
68वीं नेशनल स्कूल गेम्स साइकिलिंग (रोड) चैम्पियनशिप में बिहार की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया. सुहानी ने रजत पदक और अमृता, शालिनी और सुप्रिया ने कांस्य पदक जीता.
पी.टी. उषा ने की प्रशंसा
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और दिग्गज एथलीट पी.टी. उषा ने बिहार की महिला खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि बिहार की महिला खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं.
ADVERTISEMENT