JDU विधायक ने महिला कलाकार के गाल पर चिपकाया नोट...कहा-हम तो रोज लेते हैं चुम्मा, वीडियो हुआ वायरल
Bihar News: बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है वायरल हो रहा उनका एक वीडियो. जिसपर विवाद खड़ा हो गया है.
ADVERTISEMENT

Bihar News: बिहार की राजनीति में हमेशा चर्चा में रहने वाले जदयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वजह है वायरल हो रहा उनका एक वीडियो. जिसपर अब विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने उनके इस वीडियो पर कड़ी आपत्ति जताई है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में गोपाल मंडल ने रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने इस वीडियो को साधारण बताया है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, गोपाल मंडल का एक महिला कलाकार के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि मंडल गाने की धुन में झूमते हुए महिला कलाकार का हाथ पकड़े हुए हैं और उसके कंधे पर हाथ रख कर डांस कर रहे हैं. ये वीडियो एनडीए के होली मिलन समारोह का बताया जा रहा है. इसका कार्यक्रम का आयोजन विधायक गोपाल मंडल ने ही किया था. जिसमें नवगछिया के अधिकांश एनडीए के नेता मौजूद थे. जैसे ही प्रोग्राम शुरू हुआ तो महिला गायक ने होली गानों पर डांस करना शुरू कर दिया.
इसी बीच विधायक भी मंच पर पहुंच गए और महिला गायक का हाथ पकड़ के डांस करने लगे. वहीं, एक अन्य वीडियो में गोपाल मंडल महिला गायक के कंधे पर हाथ रख कर कमर हिला रहे हैं. इस वीडियो में वे महिला गायक को रूपये हाथ में देने के बजाय उसके गाल पर चिपकाते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
क्या बोले विधायक गोपाल मंडल
वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस पर विधायक गोपाल मंडल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, "मैं तो कलाकार हूं. नेता के साथ-साथ मैं अभिनेता भी हूं. रोज चुम्मा लेता हूं. हमने बच्ची को आगे बढ़ाने के लिए चुम्मा ही ले लिया तो क्या हुआ? हम चुम्मा लेते रहते हैं. कभी इसको तो कभी उसको. जितना वायरल करना है, कर दो. हमें कोई दिक्कत नहीं है. बच्ची को चुम्मा दिया और उसके उत्साह को बढ़ाया तो क्या हुआ?"
RJD ने उठाए सवाल
वीडियो के सामने आने के बाद से अब विधानसभा में भी इस पर बवाल मचा हुआ है. वीडियो को लेकर RJD सरकार पर हमलावर है. इस पर RJD के विधायक मुकेश यादव ने कहा, गोपाल मंडल नर्तकी के साथ नाच रहे हैं ये उनको शोभा देता है क्या? NDA के सभी लोगों की मानसिकता ही अश्लील है." वहीं, RJD के ही एक अन्य विधायक रनविजय साहू ने भी गोपाल मंडल के इस डांस वीडियो पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "ऐसे विधायकों पर कारवाई होनी चाहिए, वो समाज का आईना होते हैं." उन्होंने आगे कहा, "इससे उनका संस्कार का पता चलता है."
ये भी पढ़िए: बिहार में शादी के दौरान हाईवोल्ट ड्रामा, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत बारातियों को इस वजह से बनाया बंधक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT