बिहार के पर्यावरण मंत्री की कार का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल, फिर भी बेधड़क दौड़ रही सड़क पर!
बिहार में एक बार फिर सरकार की कथनी और करनी पर सवाल खड़े हो गए हैं. पर्यावरण संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बिहार के पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार खुद ही नियमों की अनदेखी करते हुए पाए गए हैं. चलिए जानतें हैं क्या है ये पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

बिहार में एक बार फिर सरकार की कथनी और करनी पर सवाल खड़े हो गए हैं. पर्यावरण संरक्षण की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बिहार के पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार खुद ही नियमों की अनदेखी करते हुए पाए गए हैं. अब इस मामले में परिवहन विभाग पर भी पक्षपात के आरोप लग रहे हैं. जब उनसे इसके लेकर सवाल किया गया तो बिना जवाब दिए ही आगे निकल गए. चलिए जानतें हैं क्या है ये पूरा मामला.
नियमों की उड़ रही धज्जियां
दरअसल बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार की गाड़ी ही पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रही है. मंत्री जी, जो खुद पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनकी खुद की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) पिछले दो सालों से फेल है. इसके बावजूद यह उनकी कार लगातार सड़कों पर दौड़ रही है. वहीं, इस मामले में परिवहन विभाग भी चुप है.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
आपको बता दें कि मामला तब सामने आया जब मंत्री सुनील कुमार डेहरी स्थित एनीकट में पार्क निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सासाराम के बीजेपी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता की, जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. लेकिन जब उनकी गाड़ी के डाक्यूमेंट्स की जांच की गई, तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
बता दें कि मंत्री जी की कार का ही प्रदूषण सर्टिफिकेट अक्टूबर 2022 से फेल निकला. इस मामले को लेकर जब ने जब मंत्री जी से उनकी गाड़ी के पोलूशन फेल होने को लेकर सवाल किए, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप वहां से आगे बढ़ गए.
परिवहन विभाग की चुप्पी पर सवाल
अब इस मामले को लेकर प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब आम जनता के वाहन का पीयूसी फेल होता है, तो चालान काट दिया जाता है या गाड़ी जब्त कर ली जाती है. लेकिन मंत्री की गाड़ी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों के सरकारी वाहनों के भी चालान कट चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़िए: विधायक ने महिला कलाकार के गाल पर चिपकाया नोट...कहा-हम तो रोज लेते हैं चुम्मा, वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT