Breaking: आरा में प्रशांत किशोर के सीने में उठा दर्द, पसली में लगी चोट, पटना रेफर किया गया

News Tak Desk

आरा में जनसभा के दौरान प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि उनके सीने में दर्द हो रहा है. हालांकि पसली में चोट की बात सामने आई है. उन्हें पटना रेफर किया गया है.

ADVERTISEMENT

Prashant Kishor chest pain, Prashant Kishor hospitalised, Prashant Kishor health update, Prashant Kishor Arrah news
तस्वीर: बिहार तक.
social share
google news

बिहार चुनाव के ऐलान से पहले जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ी खबर आई है. आरा में एक रैली के दौरान उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठ गया. ये बात उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताई. उन्हें मंच से उतारकार आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर शुक्रवार को आरा के वीर कुवर सिंह स्टेडियम में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. अचानक सभा में मंच पर वो बैठे थे. अचानक उनके सीने में दर्द उठ गया. मंच पर दर्द से बिलबिला उठे. परेशान प्रशांत किशोर को कार्यकर्ता मदद देते हुए नजर आए. उन्हें पानी का बोतल दिया गया. पानी पीते-पीते उन्होंने उसे सीने पर डाला ताकि शायद दर्द से राहत मिल जाए. हालांकि ऐसी हुआ नहीं. दर्द और बढ़ गया. फिर उन्हें आरा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. सूत्रों की मानें तो फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. 

सीने दर्द की ये वजह सामने आई

डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि उनकी पसली में चोट लगी है. उसका एक्स-रे कराया गया है. फिलहाल उन्हें दवाएं दे दी गई हैं. उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें...

कैसे लगी चोट

बताया जा रहा है कि रैली में वे कार का डोर खोलकर बाहर की तरफ होकर लोगों का अभिवादन स्वीाकार कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक सवार अचानक सामने आ गया. उसे बचाने के चक्कर में डोर बंद करने से उनकी पसली में चोट लग गई. 

खबर अपडेट की जा रही है...

वीडियो आया सामने 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp