कौन था पारस अस्पताल में मारा गया गैंगस्टर चंदन मिश्रा, आखिर क्यों है इस केस की इतनी चर्चा?

न्यूज तक

Gangster Chandan Mishra Profile: पटना के पारस अस्पताल में हुई गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे बिहार को हिला दिया है. जानिए चंदन का आपराधिक इतिहास और गैंगवार की पूरी कहानी.

ADVERTISEMENT

पारस अस्पताल में चंदन मिश्रा की हत्या से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज और गैंगवार की तस्वीर
गैंगस्टर चंदन मिश्रा
social share
google news

Gangster Chandan Mishra Profile: बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. कभी पटना में बिजनेसमैन गोपाल खेमका का मर्डर तो कभी सीतामढ़ी में प्रॉपर्टी डीलर पुट्टू खान की उनके घर के बगल में गोली मारकर हत्या. बीते कल पटना के पारस अस्पताल में बैखौफ बदमाशों ने चंदन मिश्रा को गोली मार दी.

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया जिसमें देखा जा सकता है कि 5 बदमाश आराम से अस्पताल में उस वार्ड में एंट्री करते है और फिर गोलियों से भून देते है. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि कौन है चंदन मिश्रा जिसकी हत्या इतनी चर्चा में बनी हुई है.

चंदन मिश्रा का आपराधिक बैकग्राउंड

चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था. उसकी उम्र 36 वर्ष है. चंदन मिश्रा का भी आपराधिक इतिहास रहा है. चंदन पर 10 से ज्यादा मर्डर के आरोप है और साथ ही उसपर 24 से ज्यादा मामले दर्ज है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चंदन के बारे में एक बात काफी वायरल है कि वो ऐलान करके मर्डर करता था.

यह भी पढ़ें...

चंदन को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कोलकाता से गिरफ्तार किया था और फिलहाल बेऊर जेल में बंद था. चंदन इलाज कराने के लिए पारस अस्पताल पहुंचा जहां तौसीफ समेत 5 बदमाशों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

2011 में चूना व्यवसायी को मारी थी गोली

चंदन मिश्रा का एक खास दोस्त था शेरू. 2011 में एक चूना व्यवसायी से रंगदारी नहीं मिलने पर चंदन ने खुला ऐलान किया था,'कल मारुंगा'. फिर ऐलान के हिसाब से उसने अपने दोस्त शेरू के साथ मिलकर व्यवसायी की हत्या कर दी थी.

लेकिन बाद में शेरू और चंदन के बीच कुछ कारणों की वजह से अलग हो गए और शेरू ने अपना अलग गैंग बना लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते कल जो लोग अस्पताल में घुसे थे उसमें शेरू सिंह का खास मनु भी शामिल था. 

ये भी पढ़ें: हत्या के बाद जश्न! चंदन मिश्रा मर्डर केस में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड के बारे में पुलिस के हाथ लगा बड़ा सुराग!

इलाज कराने पहुंचा था पारस हॉस्पिटल

मिली जानकारी के अनुसार चंदन मिश्रा पेरौल पर बाहर आया हुआ था. चंदन मिश्रा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसी बीच वह पारस अस्पताल में बवासीर का इलाज कराने पहुंचा था जिसके बाद बेखौफ बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पहले चंदन भागलपुर जेल में था लेकिन फिर उसे पटना के बेऊर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.

मामले की तफतीश में जुटी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शूटआउट में शामिल 6 में से 4 शूटर्स की पहचान कर ली है. तौसीफ के अलावा तीन और शूटर्स जिसमें शेरू का खास मनु, बलवंत और सूरजभान की पहचान हुई है. पुलिस बाकि बचे 2 शूटर्स की जानकारी तलाशने में जुटी है.

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि समनपुरा में 2 लोगों ने शूटर्स ने इनकी मदद की और बोरिंग रोड से हथियार मुहैया कराया गया था. STF और पटना पुलिस की टीमें शूटर्स की गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर आरा, बक्सर तक कर छापेमारी कर रही है.

यह खबर भी पढ़ें: पटना के पारस हॉस्पिटल में गैंगस्टर चंदन की हत्या का सनसनीखेज CCTV आया सामने, 5 बदमाशों में मारी गोली 

    follow on google news
    follow on whatsapp