बिहार में बढ़ते अपराध पर एक्शन, 20 दिन में 14 मर्डर के बाद 4 DSP का तबादला, राज्यभर में 40 अधिकारियों का फेरबदल

न्यूज तक

Bihar DSP Transfer: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में 40 डीएसपी का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है, जिसमें पटना में हाल ही में हुए 14 मर्डर की घटनाओं के बाद लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी सहित चार अधिकारियों को हटाया गया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
Bihar Police Representative Image
social share
google news

BIhar DSP Transfer: बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच पिछले कुछ दिनों में राज्य में अपराध की घटनाएं भी काफी बढ़ गई है. इस मुद्दे को लेकर कई बार विपक्ष बिहार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार पर निशाना भी साध चुकी है.

इन सब के बीच यहां बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पूरे राज्य से कुल 40 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) का ट्रांसफर किया गया है, इनमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) स्तर के अधिकारी शामिल हैं. 

इस ट्रांसफर के केंद्र में पटना रहा, जहां बीते 20 दिनों में हुए 14 मर्डर की घटनाओं के बाद चार DSP को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. बिहार की राजधानी पटना में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे. हाल ही में हुई सिलसिलेवार हत्याओं ने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया. इसका सीधा असर पुलिस प्रशासन पर पड़ा है, जिसके चलते पटना के चार महत्वपूर्ण DSP अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इनमें पटना के लॉ एंड ऑर्डर DSP ऋतुराज भी शामिल हैं, जिन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

पटना में नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी

पटना नगर के SDPO 2 की जिम्मेदारी अब कामाख्या नारायण सिंह को दी गई है. वहीं, पटना विधि व्यवस्था SDPO 2 के पद पर कुमार ऋषिराज को नियुक्त किया गया है, जबकि पटना सदर SDPO 3 का कार्यभार रंजन कुमार संभालेंगे. इन नियुक्तियों को पटना में अपराध नियंत्रण के लिए उठाए गए तत्काल कदम के रूप में देखा जा रहा है.

राज्यव्यापी तबादले और नई जिम्मेदारियां

यह ट्रांसफर केबल पटना तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सुपौल, छपरा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, औरंगाबाद, सीतामढ़ी, बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों के अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं. 

कुछ प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं

  • राज कुमार शाह को सुपौल से सहरसा भेजा गया है.
  • छपरा के पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, राज किशोर सिंह को अब पटना सिटी (पूर्वी) की कमान सौंपी गई है.
  • स्पेशल ब्रांच पटना से आनंद कुमार पाण्डेय को बक्सर स्थानांतरित किया गया है.
  • पटना पुलिस मुख्यालय से सुरज कुमार को मुजफ्फरपुर नगर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है.
  • अशोक कुमार दास को पटना के प्रशिक्षण विभाग से औरंगाबाद के राइनगर भेजा गया है.
  • अपराध अनुसंधान विभाग पटना में कार्यरत सुनीता कुमारी को झाझा जमुई में पदभार संभालने के लिए कहा गया है.
  • पटना मुख्यालय में वेटिंग लिस्ट में चल रहे प्रसाद नाथ साहू को सहरसा के खगड़िया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के पद पर भेजा गया है.
  • रामकुमार सिंह को अररिया से छपरा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

इन तबादलों को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है. देखना होगा कि ये बदलाव राज्य में अपराध दर को नियंत्रित करने में कितने कारगर साबित होते हैं.

ये भी पढ़ें:  Breaking: आरा में प्रशांत किशोर के सीने में उठा दर्द, मंच छोड़ अस्पताल में हुए भर्ती

follow on google news
follow on whatsapp