बिहार से दिल्ली-लखनऊ का सफर अब और आसान, PM Modi आज 4 अमृत भारत ट्रेन की देंगे सौगात

न्यूज तक

भारत के प्रधानमंत्री आज बिहार को चार नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात देंगे, जो राज्य को दिल्ली और लखनऊ जैसे बड़े शहरों से जोड़ेंगी.

ADVERTISEMENT

PM Modi
PM Modi
social share
google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी पहुंच चुके हैं. इस बार पीएम जनता को संबोधित करने के साथ- साथ कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे. इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा में है अमृत भारत ट्रेनें. 

कौन-कौन सी ट्रेनें होंगी रवाना?

प्रधानमंत्री मोदी आज कुल चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इनमें से तीन ट्रेनें बिहार से चलेंगी और एक ट्रेन पश्चिम बंगाल से, जो बिहार होकर गुजरेगी.

1. राजेंद्र नगर टर्मिनल (पटना) से नई दिल्ली- यह ट्रेन राजधानी पटना से दिल्ली के बीच चलेगी. इससे पटना से दिल्ली तक का सफर और आरामदायक होगा.

यह भी पढ़ें...

2. बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार (दिल्ली)- पीएम मोदी जिस मंच से रैली करेंगे, वहीं से इस ट्रेन को रवाना किया जाएगा. यह ट्रेन चंपारण से सीधे दिल्ली की ओर जाएगी. 

3. दरभंगा से लखनऊ- उत्तर बिहार के दरभंगा से यह ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना होगी। यह रूट काफी समय से लोगों की मांग में था.

4. मालदा टाउन (पश्चिम बंगाल) से गोमती नगर (लखनऊ)- यह ट्रेन भले ही बंगाल से चलेगी, लेकिन इसका रास्ता बिहार से होकर गुजरेगा, जिससे बिहार के कई जिलों को फायदा मिलेगा.

कितनी है इन ट्रेनों की अहमियत?

इन चारों ट्रेनों के शुरू होने से बिहार के लोगों को सीधे राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे बड़े शहरों से कनेक्टिविटी मिलेगी. खास बात यह है कि ये ट्रेनें अमृत भारत योजना के तहत चलाई जा रही हैं, जिसमें सुविधाओं और स्पीड दोनों पर खास ध्यान दिया गया है.

और क्या-क्या मिलेगा बिहार को?

इन ट्रेनों के अलावा, पाएम आज चंपारण में लगभग ₹700 करोड़ की विकास योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे. कुल मिलाकर, बिहार को आज पीएम मोदी की तरफ से ₹7000 करोड़ से भी ज्यादा की सौगात मिलने जा रही है.

सबकी नजर अमृत भारत ट्रेन पर

अमृत भारत ट्रेन ना सिर्फ तेज रफ्तार वाली ट्रेन है, बल्कि इनमें बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, आधुनिक सुविधाएं और ज्यादा आरामदायक सफर की सुविधा होगी. इसीलिए यह योजना बिहार के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

आज की रैली और उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी में जबरदस्त तैयारियां हैं और लोगों में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है. अब देखना होगा कि ये ट्रेनें आने वाले समय में बिहार की कनेक्टिविटी और विकास में कितनी बड़ी भूमिका निभाती हैं.
 

ये भी पढ़ें: मई-जून में फुर्सत में किसान, इसलिए बढ़ रहा है मर्डर? ADG कुंदन के बयान पर बवाल, तेजस्वी-चिराग ने क्या कहा

    follow on google news
    follow on whatsapp