पटना में 'पैड गर्ल' रिया पासवान के साथ ऐसा क्या हुआ कि बीच प्रेस कॉन्प्रेंस में ही रोने लगी? बताई आधी रात में हुए घटना की पूरी कहानी

न्यूज तक

Pad Girl Riya Paswan Viral News: पटना की 'पैड गर्ल' रिया पासवान प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रो पड़ीं. उन्होंने पुलिस पर मारपीट और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए पूरी घटना.

ADVERTISEMENT

पटना में रिया पासवान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोती हुईं
रिया पासवान ने बिहार तक को बताई आधी रात में हुई घटना की पूरी कहानी
social share
google news

Pad Girl Riya Paswan Viral News: बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पैड गर्ल के नाम से मशहूर रिया पासवान का प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान रोने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रिया पासवान पहली बार तब चर्चा में आई थी जब उन्होंने राहुल गांधी के सामने खुलकर अपनी बातों-समस्याओं को रखा और राहुल गांधी ने उसकी सराहना भी की. अब रिया पासवान वापस चर्चा में आई है जिसमें उन्होंने पुलिस पर अभद्र व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है.

बिहार तक की टीम ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए रिया पासवान और पुलिस विभाग दोनों से संपर्क किया. इस दौरान रिया ने उनके साथ हुए दुराचार का बयान किया और बीच में रोने भी लगी. वहीं पुलिस विभाग ने अपनी सफाई पेश करते हुए दोनों पक्ष को समझने की बात कही. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला.

रिया ने सुनाई आपबीती

रिया पासवान जो कि कमला नेहरू नगर की रहने वाली है उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. बिहार तक के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि पुलिस ने आधी रात में दरवाजा तोड़कर मेरे और परिजनों के साथ मारपीट की. रिया का आरोप है कि पुलिस ने मेरे सिर को छोड़कर हर जगह और साथ ही बीच बचाव करने आई मेरी बहन को भी मारा.

यह भी पढ़ें...

रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके भाई को घसीटा और घर में मौजूद दो प्रेग्नेंट महिला के गर्भ पर लात भी मारी. आगे रिया ने कहा कि पुलिस ने मेरे कपड़े तक फाड़ दिए और बदसलूकी की. रिया ने इस पूरी घटना को पुलिस की मनमानी और बदले की कार्रवाई करार दिया. हालांकि इस घटना में शहर में हड़कंप मचा दिया और राजनीति को भी गर्म कर दिया है.

ये भी पढ़ें: बिना मैट्रिक किए सम्राट चौधरी जी ने पीएचडी कर लिया... तेजस्वी ने डिप्टी CM की उम्र को लेकर ये क्या बोल दिया

पुलिस ने दी सफाई

जब इस मामले पर लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी से पूछा गया तो उन्होंने अलग ही बात बताई. उनके मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि रिया के घर में एक अपराधी छिपा हुआ है और पुलिस इसी कारण वहां पहुंची थी. बहुत मशक्कत के बाद रिया के घर का दरवाजा खोला गया, लेकिन तब तक वह अपराधी मर चुका था.

डीएसपी के मिली जानकारी के हिसाब से रिया और उसके परिजनों ने उसके बाद ही हंगामा शुरू कर दिया. आगे उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ स्थिति को नियंत्रण में लेने की कोशिश की. और दूसरी कोई बात नहीं है. हमने दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की है.

सीसीटीवी की जगह मिली पिटाई- रिया पासवान

रिया पासवान ने बताया कि उन्होंने अपने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर सीसीटीवी का आवेदन दिया था. रिया के मुताबिक उनके इलाके में कुछ दिन पहले एक 12 साल की बच्ची से रेप हुआ था. साथ ही नशे के आदी एक इंसान ने एक तीन साल की बच्ची तक चुरा ली थी. ऐसे ही संज्ञीन जुर्म से बचने और लोगों की सुरक्षा के लिए उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के लिए आवेदन दिया था.

हालांकि रिया के मुताबिक इसी कारण पुलिस ने उन्हें टारगेट किया और घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. साथ ही रिया ने यह भी आरोप लगाया है कि जब मारपीट और दुराचार के मामले को लेकर वो थाने पहुंची तो पुलिस ने उनका FIR भी दर्ज नहीं किया गया.

राहुल गांधी की मुलाकात से चर्चा में आई थी रिया

रिया पासवान पहली बार पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात में चर्चा में आई थी. इन्हीं मुलाकात के बाद उन्हें पैड गर्ल नाम की उपाधि भी मिल गई और वह इसी नाम से फेमस हो गई. लेकिन रिया पासवान का भरी प्रेस कॉन्प्रेंस में रोना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. रिया पासवान का कहना है कि वो अन्याय के खिलाफ कभी चुप नहीं बैठेंगी.

यहां देखिए रिया पासवान का पूरा इंटरव्यू

यह खबर भी पढ़ें: बोतल से निकली स्प्राइट...तोड़ दिया सात जन्मों का बंधन, जुदाई सह नहीं पाया कपल तो दे दी जान

    follow on google news
    follow on whatsapp