भतीजे सचिन से बिगड़ गया रिश्ता, पति विशाल के पास लौटने की कर रही तैयारी, चाची आयुषी ने खुद बता दी असली बात
Chachi Bhatija Viral Love Story: जमुई से वायरल हुई चाची आयुषी और भतीजे सचिन की लव स्टोरी में नया मोड़, सोशल मीडिया पर इस रिश्ते में दरार की चर्चा तेज. लेकिन बिहार तक से आयुषी ने बताई पूरी सच्चाई.
ADVERTISEMENT

Chachi Bhatija Viral Love Story: बिहार के जमुई से वायरल हुई चाची-भतीजे की लव स्टोरी को लेकर चर्चाएं फिर से शुरू हो गई है. 22 जून से शुरू हुई इस कहानी में एक मोड़ सामने आया है. जब से यह मामला शुरू हुआ है तब से ही इस पर लोगों का हुजूम उमर गया और इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई अतरंगी कमेंट्स भी देखने को मिले है. इस मामले में बिहार तक की टीम ने चाची आयुषी के पति विशाल और भतीजे सचिन( जो फिलहाल आयुषी का पति बन गया है) से ग्राउंड जीरो पर जाकर बात भी की थी.
इस दौरान विशाल ने बताया था कि कैसे आयुषी के कारण उनकी जिंदगी बदल गई थी. तो वहीं सचिन के बूढ़े मां-बाप उसे कोस रहे थें. लेकिन अभी चाची और भतीजा के रिश्ते को लेकर खबर आ रही है कि जो अपने पहले पति के साथ रहना चाहती है. लेकिन जब बिहार तक के जमुई के संवाददाता ने इसपर आयुषी से बात कि तो उसने जो कहानी उसे जान आप भी दंग रह जाएंगे . आइए विस्तार से समझते हैं इस पूरी कहानी को.
पहले जानिए पूरा मामला?
पटना की रहने वाली 24 साल की आयुषी का विवाह जमुई के सिकरिया गांव के विशाल कुमार दूबे से साल 2021 में हुई थी. शादी के बाद दोनों खुश थे और इस दौरान उनका बच्चा भी हुआ. लेकिन तभी विशाल के भतीजे सचिन की एंट्री हुई. सचिन विशाल के घर आते-जाते रहता था जिससे उसकी आयुषी से बात होने लगी. बात करते-करते दोनों प्यार में पड़ गए. लेकिन जब इसकी भनक विशाल को लगी तो विवाद हुआ, लेकिन तब तक आयुषी भतीजे सचिन को दिल दे चुकी थी.
यह भी पढ़ें...
इस दौरान मामला और भी बढ़कर कोर्ट तक पहुंचा जहां विशाल ने तलाक की अर्जी डाल दी. लेकिन इसी बीच चाची आयुषी और भतीजा सचिन अचानक से कहीं गायब हो गए. फिर 5 पांच दिन दोनों गांव लौटे और विशाल के सामने ही भतीजे सचिन ने अपनी चाची आयुषी की मांग भरी और विधिवत तरीके से शादी की रस्में निभाई. उसके बाद सचिन और आयुषी हैदराबाद जाकर अपनी जिंदगी मौज से बिताने लगे.
चाची-भतीजा के वीडियो हुए थे वायरल
भतीजे संग ब्याह रचाने के बाद आयुषी का सचिन संग रील बनाते हुए कई वीडियो वायरल हुए थे. इसमें सचिन और आयुषी दोनों अपने वैवाहिक जीवन से काफी खुश नजर आ रहे थे और खूब मौज मस्ती करते दिखाई दे रहे थे. एक-दो वीडियो में तो सचिन आयुषी को प्यार से छेड़ते हुए भी नजर आ रहा है.
क्या चाची जाना चाहती चाचा के पास?
फिलहाल सोशल मीडिया पर चाची और भतीजे के बीच दरार आने की बात खूब चल रही है. सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फैल रही है कि चाची अब भतीजे के साथ खुश नहीं है और वह चाहती है कि अपने पहले पति(चाचा) के साथ ही रहें. साथ ही चाची यह भी चाहती है चाचा उन्हें आकर वापस ले जाएं.
यहां देखें वायरल पोस्ट

आयुषी ने भतीजे से दूर होने पर क्या कहा?
जब भतीजे से दूर जाने वाली बात ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ी तो चाची आयुषी ने सिरे से नकार दिया. चाची आयुषी से बिहार तक के संवाददाता को बताया कि यह बातें फर्जी है और वह विशाल के पास वापस नहीं आना चाहती है. साथ ही वह अपने पति सचिन के साथ जिंदगी में बहुत खुश है.
इनपुट- राकेश कुमार सिंह(संवाददाता, जमुई)
इस मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें:
4) भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा
6) भतीजे संग ब्याह रचा आयुषी हैदराबाद में कर रही मौज, सामने आए 3 नए वीडियो