बोतल से निकली स्प्राइट...तोड़ दिया सात जन्मों का बंधन, जुदाई सह नहीं पाया कपल तो दे दी जान

न्यूज तक

Bihar love story: बिहार के बेगूसराय में Instagram से शुरू हुई प्रेम कहानी समाजिक बंदिशों में उलझकर बिखर गई, पंचायत ने स्प्राइट से मांग धुलवा दी, हुआ दुखद अंत.

ADVERTISEMENT

बिहार के बेगूसराय में इंस्टाग्राम कपल की प्रेम कहानी का दुखद अंत
शुभम और मुन्नी.
social share
google news

Bihar love story: प्यार में कसमें खाने की बात आज की नहीं बल्कि बहुत ही पुरानी है. लेकिन प्यार में एक साथ जान देने की एक कहानी ने बिहार के बेगूसराय के लोगों को हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम से शुरू हुई इस प्रेम कहानी का ऐसा अंत होगा शायद प्रेमी युगल ने भी नहीं सोचा होगा. अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. आइए जानते हैं बिहार के इस अनोखी लव स्टोरी की शुरुआत से लेकर अंत तक पूरी कहानी.

लव स्टोरी की शुरुआत

दरअसल यह पूरा मामला बेगूसराय जिले के लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव की है. यहां एक 19 वर्षीय लड़के शुभम की मुलाकात बागडोव गांव के रहने वाले रामबालक शर्मा की बेटी मुन्नी कुमारी(18) से इंस्टाग्राम पर हुई. दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे और इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया.

दोनों एक-दूसरे से खूब प्यार भरी बातें करते और अपनी भविष्य को संजोने के सपने देखने लगे. शुभम और मुन्नी की जाति अलग-अलग थी और वे दोनों इस बात से वाकिफ थे कि उनके परिवार वाले उन्हें एक नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें...

स्प्राइट से धुला मांग, लेकिन नहीं माना दिल

दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया और अक्टूबर 2024 में घर से भागकर शादी रचा ली. दोनों को लगा कि अब शादी रचा ली है तो परिवार वाले मान ही जाएंगे और इसी वजह से वो गांव लौट आए. लेकिन गांव आने के बाद तो गजब ही हो गया. लड़की के परिजनों ने इस शादी पर आपत्ति जताई और पंचायत बुलाई गई.

पंचायत ने फैसला सुनाते हुए दोनों को अलग कर दिया. साथ ही पंचायत ने गांव के सामने ही पानी नहीं मिलने पर एक शख्स के हाथ से स्प्राइट लिया और मुन्नी की मांग धुल दी. फिर मु्न्नी को उसके परिजनों को सौंफ दिया.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और मास्टर स्ट्रोक, आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में तीन गुना तक बढ़ोतरी

आत्महत्या करने से पहले लिखा अलविदा

शुभम और मुन्नी को भले पंचायत ने अलग कर दिया था लेकिन उन दोनों के प्यार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. दूरियां जितनी बढ़ी शुभम और मुन्नी के बीच बेचैनी उतनी ही बढ़ती गई. फिर दोनों से सारे बंदिशों को नजर अंदाज करते हुए फिर एकबार दिसंबर 2024 में बहादुरपुर गांव में अपनी जिंदगी हंसी-खुशी बिताने लगे.

हालांकि ऐसी जानकारी मिल रही है कि इन दोनों पर समाज का एक दवाब था जिसे यह दोनों सहन नहीं कर पाए और बीते कल यानी 29 जुलाई को दोनों ने अपनी जान दे दी. जान देने से पहले उन्होंने फेसबुक पर अपनी एक फोटो शेयर की जिसपर अलविदा लिखा था और फंदे से लटकर दुनिया को सच्ची अलविदा कह गए.

पुलिस ने मामले की जांच की शुरू

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे ने बताया कि इस मामले में बिना पोस्टमार्टम के कुछ भी कहना जल्दबाजी हो जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगी की इन दोनों की मौत कैसे हुई है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

यह खबर भी पढ़ें: बिना मैट्रिक किए सम्राट चौधरी जी ने पीएचडी कर लिया... तेजस्वी ने डिप्टी CM की उम्र को लेकर ये क्या बोल दिया

    follow on google news
    follow on whatsapp