Bihar Tak Exclusive: भतीजे संग ब्याह रचाकर चर्चा में आई जमुई की चाची आयुषी अब क्यों डर रही? खुद बताई इनसाइड स्टोरी

न्यूज तक

Chachi Bhatija Viral News: भतीजे सचिन संग मौज में शादी रचाने वाली चाची आयुषी अब डर के साये में जी रही है, बताया कैसे वायरल वीडियो और अफवाहों ने बढ़ाई परेशानी.

ADVERTISEMENT

चाची आयुषी और भतीजे सचिन की वायरल शादी और अब डर की कहानी
भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची जी रही डर के साये में
social share
google news

Chachi Bhatija Viral News: बिहार के जमुई जिला पिछले महीने(जून) खूब चर्चा में रहा. यहां से लगातार दो चाची भतीजे की प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. इन्हीं कहानियों में से एक थी चाची आयुषी और भतीजे सचिन की. 22 जून से शुरू हुई इस कहानी पर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अतरंगी कमेंट्स भी किए. लेकिन इस कहानी ने एक नया ट्विस्ट आया है. बेबाकी से पति के सामने शादी रचाने वाली आयुषी फिलहाल डर के साए में जी रही है.

बिहार तक के संवाददाता ने उनसे फोन पर बातचीत की तो चाची आयुषी और भतीजे सचिन ने चौंकाने वाली बात बताई. आपको यह भी बता दें कि जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा था तब भी बिहार तक की टीम ने इस मामले में आयुषी के पहले पति विशाल और सचिन के मां-बाप से भी बातचीत थी. उस दौरान विशाल ने बताया था कि कैसे आयुषी ने उसकी जिंदगी बदल दी और सचिन के मां-बाप ने भी आयुषी पर कई आरोप लगाए थे.

कैसे हुई चाची-भतीजा लव स्टोरी की शुरुआत?

पटना की 24 साल की आयुषी मिश्रा की शादी जमुई के सिकरिया गांव के विशाल कुमार दूबे से 2021 में हुई थी. शादी के बाद दोनों खूब खुश थे और आयुषी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया. विशाल के घर के बगल में उसका भतीजे सचिन रहता था और उसका घर में आना जाना लगा रहता था. इस दौरान आयुषी और सचिन की बात शुरू हुई और दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे और दोनों के बीच प्यार हो गया. लेकिन विशाल को इस बात की भनक लगते ही जमकर विवाद हुआ.

यह भी पढ़ें...

लेकिन आयुषी और सचिन एक-दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का ठान चुके थे. विवाद बढ़ा और मामला कोर्ट तक पहुंचा जहां विशाल ने तलाक की अर्जी लगाई. इसी बीच अचानक सचिन और आयुषी कहीं गायब हो गए और फिर 5 दिन बाद गांव लौटे. गांव के मंदिर में विशाल के सामने ही सचिन ने आयुषी की मांग भरी थी और विधिवत शादी की रस्में निभाई थी. आयुषी ने अपने प्यार सचिन के लिए अपनी बच्ची को भी छोड़ दिया था.

आइए जानते है रिपोर्टर ने आयुषी से क्या कुछ कहा

रिपोर्टर: हैलो..क्या हुआ

आयुषी: सर हमलोगों के बारे में उल्टा-सीधा बोलकर बदनाम किया जा रहा है

रिपोर्टर: क्या हुआ है

आयुषी: विशाल अफवाह फैल रहा है कि हम लोग अलग हो गए है और उसके पास वापस आना चाहते है...इससे बहुत ही बदनामी हो रहा है मेरा सर

रिपोर्टर: तो आप सामने क्यों नहीं आ रही है?

आयुषी: सर हम लोग बहुत परेशान हो गए है...हम लोग को डर लग रहा था कि अगर सामने आए तो हमको मरवा देगा... सर विशाल लगातार हमको बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट डलवा रहा है...

सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे चाची-भतीजे के वीडियो

शादी के कुछ दिनों बाद ही सोशल मीडिया पर चाची आयुषी और भतीजे सचिन का एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में आयुषी सचिन को प्यार से छेड़ते हुए भोजपुरी स्टार पवन सिंह के 'बबुआन' गाने पर मौज करती हुई दिख रही थी. इसके कुछ दिनों के बाद आयुषी और सचिन के और 3 वीडियो सामने आए थे जिसमें भी वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हुए नजर आए थे.

इनपुट- राकेश कुमार सिंह(संवाददाता, जमुई)

इससे जुड़ी यह खबरें भी पढ़ें

1) पति को छोड़ भतीजे से शादी करने वाली चाची ने क्यों कहा "हर औरत एक जैसी नहीं होती है", सामने आई नई कहानी

2) भतीजे संग शादी रचाने वाली चाची आयुषी का एक नया वीडियो आया सामने, लव-स्टोरी में नई कहानी ने ली एंट्री

3) चाचा ने भतीजे को दिया था महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, इसी बीच चाची आयुषी ने लड़ गए नैन, सामने आई इनसाइड स्टोरी

4) भतीजे संग ब्याह रचाने वाली चाची आयुषी से इस कदर चिढ़े चाचा कि कर दिया बड़ा दावा

5) चाची-भतीजे की लव स्टोरी में आया नया मोड़, नए नवेले पति बने सचिन के पिता ने आयुषी को लेकर किया बड़ा खुलासा

6) भतीजे संग ब्याह रचा आयुषी हैदराबाद में कर रही मौज, सामने आए 3 नए वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp