हिजाब विवाद के बाद अब तक नुसरत परवीन ने नहीं किया जॉइन, अब आगे क्या होगा?
Nusrat Parveen Hijab Controversy: पटना में महिला डॉक्टर नुसरत परवीन के हिजाब विवाद के बाद मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है. जॉइनिंग डेट बढ़ने के बावजूद 31 दिसंबर तक नुसरत ने नौकरी जॉइन नहीं की. अब कई सवाल उठ रहे है कि क्या अब मौका खत्म हो जाएगा, सरकार आगे क्या फैसला लेगी और फिलहाल नुसरत कहां हैं? विस्तार से जानिए पूरी कहानी.

बिहार की राजधानी पटना में महिला डॉक्टर का हिजाब खींचने के मामले में शुरु हुआ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. 15 दिसंबर से ही इस मामले ने बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति को गरमा रखा है. जैसे ही इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तब से ही विपक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. 20 दिसंबर तक जब नुसरत परवीन ने नौकरी नहीं जॉइन की तो मामले को और हवा मिल गई, तब सरकार ने जॉइनिंग डेट को 31 दिसंबर,2025 तक बढ़ा दिया.
लेकिन आज यानी 31 दिसंबर को खबर लिखे जाने तक नुसरत परवीन ने जॉइन नहीं किया है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि नुसरत परवीन अब बिहार में नहीं है और पूरा परिवार कोलकाता शिफ्ट हो गया. ऐसे में एक सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या नुसरत परवीन अब नौकरी जॉइन ही नहीं करेगी? क्या सरकार फिर से जॉइनिंग डेट आगे बढ़ाएगी या अब क्या कुछ नया होने वाला है? आइए विस्तार से जानते है पूरी बात.
क्या नौकरी जॉइन करेगी नुसरत?
15 दिसंबर को हिजाब खींचने के बाद से नुसरत परवीन मानिए अंडरग्राउंड हो गई है. बताया जा रहा है कि उस दिन के बाद उन्हें देखा ही नहीं गया है. वहीं सरकार ने पहले ही जॉइनिंग डेट को 20 दिसंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया था, लेकिन अभी तक ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है कि वह जॉइनिंग के लिए आ रही है. हालांकि, नुसरत परवीन नौकरी ज्वाइन करेंगी या नहीं, इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें...
सरकार फिर से बढ़ाएगी तारीख?
अब एक सवाल सामने आ रहा है कि अगर नुसरत आज भी जॉइन नहीं करेगी तो क्या सरकार फिर से एक बार तारीख आगे बढ़ाएगी? तो सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसके बाद नुसरत परवीन को जॉइन करने का मौका नहीं मिलेगा और समय सीमा समाप्त हो जाएगी. यानी की नुसरत को अगर यह नौकरी चाहिए तो उन्हें आज ही जॉइन करना होगा.
अभी कहां है नुसरत?
बताया जा रहा है कि नुसरत परवीन घटना के बाद ही पटना से निकल गई थी. वह अपने पूरे परिवार के साथ कोलकाता चली गई है और वहीं रह रहीं है. साथ ही नुसरत के पति ने उनके घर से निकलने और मीडिया से बातचीत करने पर रोक लगा दी है. यह भी कहा जा रहा है कि नुसरत अभी किसी से बात नहीं करना चाहती है.
क्या है हिजाब विवाद?
दरअसल यह मामला 15 दिसंबर का है, जब बिहार के मुख्यमंत्री कई मंत्रियों के साथ 1283 आयुष डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र देने पहुंचे थे. इसी दौरान वहां नुसरत परवीन भी पहुंची थी. जैसे ही वह स्टेज के पास नियुक्ति पत्र लेने पहुंची तो नीतीश कुमार ने उनका हिजाब देखकर पूछा कि, 'ये क्या है?'और इसके बाद उन्होंने झट से नुसरत का हिजाब खींच दिया. जब तक पीछे खड़े सम्राट चौधरी उन्हें रोकते तब तक देर हो चुकी थी. नीतीश कुमार का हिजाब खींचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और विपक्ष ने उन पर निशाना साधना शुरु कर दिया.
यह खबर भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! प्रदेश में 3000 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर होगी सीधी भर्ती










