UP: बुंदेलखंड की बहू बनेंगी फिलीपींस की रोमारिका, सात समंदर पार ऐसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी

Mahoba Videshi Bahu Love Story: : महोबा के आवाज नामदेव और फिलीपींस की रोमारिका की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चाओं में है. अमेरिका में काम के दौरान शुरू हुआ यह प्यार अब विवाह के बंधन में बंधने जा रहा है. विदेशी दुल्हन को बुंदेली खान-पान और यहां की ऐतिहासिक संस्कृति से गहरा लगाव हो गया है.

Mahoba Awaaj Namdeo Romarika love story
Mahoba Awaaj Namdeo Romarika love story
social share
google news

Mahoba Awaaj Namdeo Romarika love story: कहते हैं प्यार की कोई सीमा नहीं होती ये कहावत उत्तर प्रदेश के महोबा के रहने वाले आवाज नामदेव पर फिट बैठती है. दरअसल, इन दिनों महोबा में लर्व स्टाोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि ये कोई आम प्रेम कहानी नहीं है बल्कि दो देश में बीच यानी सात समंदर पार की कहानी है. यहां फिलीपींस की रहने वाली रोमारिका अपने प्रेमी आवाज नामदेव के लिए करीब 3000 मील का सफर तय कर बुंदेलखंड पहुंची है. अमेरिका के एक क्रूज पर शुरू हुई ये दास्तां अब महोबा की गलियों में परवान चढ़ रही है. विदेशी मेम को अपने बीच पाकर आवाज का परिवार और पूरा मोहल्ला बेहद उत्साहित नजर आ रहा है. दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंधने की तैयरी कर रहे हैं.

कैसे हुई पहली मुलाकात

दरअसल,  आवाज और रोमारिका की पहली मुलाकात साल 2022 में हुई थी. उस दौरान दोनों अमेरिका की एक कंपनी कैरेबियन क्रूज के रेस्टोरेंट में साथ काम करते थे. इस दौरान दोनों के बीच बातें होना शुरू फिर दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे ये रिश्ता प्यार में बदल गया. आवाज कहते है कि उन्हें रोमारिका की सादगी ने इस कदर प्रभावित किया कि उन्होंने अब उसे जीवनसाभी बनाने का फैसला किया है. दोनों अगले साल शादी करने की योजना बना रहे हैं.

बुंदेली जायके की कायल हुई रोमारिका

वहीं, उधर रोमारिका ने बताया कि जब वो भारत आई तो उन्होंने आवाज से अपने भावी ससुराल यानी महोबा जाने की इच्छा जताई. जब आवाज उन्हें घर लेकर पहुंचे तो यहां उनका स्वागत पूरी तरह भारतीय परंपरा और गर्मजोशी के साथ किया गया. इस दौरान रोमारिका ने बताया कि उन्हें यहां का पारंपरिक बुंदेली खान-पान बेहद पसंद आया. खासकर चने की भाजी, भतुआ के पराठे और भटे के भर्ते का स्वाद चखा. विदेशी बहू को बुंदेली व्यंजनों का लुत्फ उठाते देख परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आए.

यह भी पढ़ें...

ऐतिहासिक विरासतों का किया दीदार

आवाज ने रोमारिका को आगरा में स्थित ताजमहल दिखाने के बाद महोबा के गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराया. उन्होंने रोमारिका को चंदेल कालीन सूर्य मंदिर, विजयसागर पक्षी विहार और ऐतिहासिक कीरत सागर की सैर कराई. बुंदेलखंड की समृद्ध संस्कृति, प्राचीन मान्यताओं और ऐतिहासिक धरोहरों को देखकर रोमारिका प्रभावित नजर आई.

परिजनों के सामने किया प्रपोज

इस प्रेम कहानी का सबसे यादगार पल वो रहा जब आवाज नामदेव ने अपने परिवार और पड़ोसियों के सामने घुटनों पर बैठकर रोमारिका को शादी के लिए प्रपोज किया. रोमारिका ने भी बिना किसी संकोच के तुरंत इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. अब ये जोड़ा अगले साल विवाह के बंधन में बंधने की योजना बना रहा है.

ये भी पढ़ें:

    follow on google news