फरीदाबाद में चलती कार में युवती से गैंगरेप, मां से नाराज होकर घर से निकली थी पीड़िता

Faridabad Gang rape: राजधानी से सटे फरीदाबाद में चलती कार में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती मां से झगड़ा कर देर रात घर से निकली थी. दो युवकों को कार में लिफ्ट देने की बात कही और जबरन रेप किया.

NewsTak
कार में लिफ्ट देने के बाद आरोपियों ने किया गैंगरेप. (तस्वीर: प्रतीकात्मक)
social share
google news

नए साल के आगाज से ठीक पहले फरीदाबाद से शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां चलती कार में एक युवती का दो युवकों ने रेप किया है. आरोपियों ने कार रोककर युवती को लिफ्ट देने की बात कही. कार में बैठने के बाद आरोपियों ने उसका गैंगरेप किया. वो चीखती चिल्लाती रही पर आरोपियों ने एक न सुनी. खुद को बचाने में युवती को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की बहन ने शिकायत में बताया कि रात 8:30 बजे उनके पास बहन ने कॉल किया. उसने बताया गया कि घर में मां से कहासुनी हो गई है. उसने ये भी कहा कि वो अपनी सहेली के पास जा रही है. उसने ये भी कहा था कि मैं सहेली के घर से 3 घंटे में वो वापस आ जाएगी. पीड़िता की बहन के मुताबिक देर रात करीब 12 बजे वो सवारी का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान वहां एक इको वैन रुकी जिसमें दो युवक पहले से बैठे हुए थे. आरोप है कि लिफ्ट देने के बाद दोनों युवक वैन को गुरुग्राम रोड की ओर ले गए. 

2 घंटे तक पीड़िता को नोंचते रहे आरोपी 

आरोप है फरीदाबाद गुरुग्राम रोड पर स्थित हनुमान मंदिर से आगे जाकर एक आरोपी ने जबरदस्ती करना शुरू किया. बारी-बारी से दुष्कर्म करने के दौरान 2 घंटे तक वैन फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर दौड़ती रही. युवती ने विरोध किया लेकिन आरोपी नहीं माने. देर रात 3 बजे के करीब आरोपियों ने पीड़िता को चलती वैन से फेंका और भाग निकले. सड़क पर गिरने से युवती के चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं. 

यह भी पढ़ें...

पीड़िता ने देर रात बहन को किया कॉल 

इधर पीड़िता ने देर रात अपनी बहन को कॉल कर कर आपबीती बताई. बहन मौके पर पहुंची और पीड़िता को इलाज के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में ले गई. यहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे दिल्ली एम्स के लिए रेफर कर दिया. हालांकि पीड़िता की बहन उसे लेकर फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गई. यहां इलाज शुरू हुआ. डॉक्टरों को उसके चेहरे पर टांके लगाने पड़े. पीड़िता की हालत खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू हो गई है. 

इनपुट: सचिन गौर

यह भी पढ़ें: 

'अकेला देखकर प्रिसिंपल ने मुझे पकड़ लिया और...', रेवाड़ी के नर्सिंग कॉलेज की छात्रा के गंभीर आरोप! ऑडियो सबूत भी दिए
 

    follow on google news