अब मसूरी जाने से पहले करना होगा रजिस्ट्रेशन, भीड़ और ट्रैरिफ की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने लिया फैसला

न्यूज तक

Mussoorie Registration News: मसूरी जाने के लिए अब टूरिस्ट्स को रजिस्ट्रेशन करना हाेगा है. राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार ये नया नियम 30 जुलाई से लागू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये फैसला स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने मसूरी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया है.

ADVERTISEMENT

Mussoorie Registration News
Mussoorie
social share
google news

Mussoorie Registration News: अगर आप मसूरी (Queen of Hills Mussoorie) आने प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके के लिए बहुत जरूरी है. दरअसल, सरकार ने मसूरी आने वाले टूरिस्ट्स के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि ये फैसला स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट ने मसूरी में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया है.

इस नए फैसले के तहत अब मसूरी जाने के लिए टूरिस्ट्स को रजिस्ट्रेशन करना होगा. राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार ये नया नियम 30 जुलाई से लागू कर दिया गया है. बताया जा रहा है इससे ट्रैफिक को मैनेज करने में भी मदद मिल सकेगी.

कैसे किया जाएगा चेक

जानकारी के अनुसार, देहरादून से मसूरी जाने वाले तीन स्थानों पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे गाड़ियों कि नंबर प्लेट  को रिकॉर्ड करेंगे. ये कैमरे किमाड़ी, केंप्टी फॉल और कुठाल गेट में लगाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये सिस्टम ट्रैफिक को मैनेज करने  में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें...

होटल भी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

इसे लेकर 'आजतक' से उत्तराखंड के पर्यटन सचिव धीरज गर्ब्याल ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मसूरी में पर्यटक खासतौर पर गर्मियों की छुट्टी, सर्दियों की छुट्टी और लंबे वीकेंड के ब्रेक के दौरान आते हैं.

उन्होंने कहा, 'NGT के आदेश के बाद हम मसूरी की वहन क्षमता का आकलन करने के लिए डेटा एकत्र कर रहे हैं. इस रजिस्ट्रेशन सिस्टम से हमें ये पता चलेगा कि एक वक्त में कितने पर्यटक मसूरी में मौजूद हैं.'

पर्यटन सचिव ने साफ किया कि अभी रजिस्ट्रेशन कंपलसरी नहीं है. ऐसे में इसे शुरुआत में लचीला रखा गया है. उन्होंने बताया कि होटल भी अपने गेस्ट‌्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

जिला पर्यटन अधिकारी ने क्या बताया

वहीं, रजिस्ट्रेशन को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडे ने कहा है कि गेस्ट हाउस, होटल, होमस्टे और अन्य ऐसी सुविधाएं देने वालों को पहले पोर्टल पर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा और चेक-इन के समय अपने गेस्ट्स का रजिस्ट्रेशन का करना होगा.

उन्होंने कहा कि मसूरी में बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए ये फैसला लिया गया है. पांडे ने बताया कि 2022 और 2024 के दौरान शहर में आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई थी. ऐसे में ये नया नियम लागू किया गया है.

NGT ने दिया था निर्देश

आपको बता दें कि इससे पहले मई में NGT ने प्रदेश सरकार से हिल स्टेशन में टूरिस्ट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू करने और नियमित रूप से आंकड़े को प्रस्तुत करने करने के लिए कहा था.

यहां करे रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने के लिए टूरिस्ट्स को registrationtouristcare.uk.gov.in पोर्टल (Mussoorie Registration Online Link) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसमें आधार कार्ड नंबर, वाहन (टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर) की डिटेल और अपने शहर का नाम लिखना होगा.

ये भी पढ़ें:

    follow on google news