उत्तराखंड: चमोली की बेटी प्रियंका नेगी ने रचा इतिहास, सिर्फ 21 साल की उम्र में बनीं ग्राम प्रधान, CM धामी ने दी बधाई

संदीप कुमार

Priyanka Negi Uttarakhand: उत्तराखंड के चमोली जिले के ग्राम सारकोट की रहने वाली प्रियंका नेगी सिर्फ 21 साल की उम्र में ग्राम प्रधान चुगनी ई हैं. इसके बाद से उन्हें सोशल मीडिया से लेकर गांव तक लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रियंका को शुभकामनाएं दीं.

ADVERTISEMENT

Priyanka Negi Uttarakhand
21 साल की उम्र में ग्राम प्रधान बनी प्रियंका नेगी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
social share
google news

Priyanka Negi Uttarakhand: उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Uttarakhand Panchayat Chunav Result 2025) के नतीजे आ चुके हैं. इस बार इन चुनावों में युवाओं ने जमकर भागीदारी की है. कई जगह ग्रामीणों ने युवा चेहरों को मौका दिया. वहीं कुछ युवाओं कै हाथ निराशा भी लगी. लेकिन इस बीच अब चमोली जिले के गैरसैंण ब्लॉक से आई एक खबर सबका ध्यान खींच रही है.

दरअसल, यहां सारकोट गांव की रहने वाली एक युवती सिर्फ 21 साल (21 saal ki gram pradhan) की उम्र में ग्राम प्रधान चुनी गई है. युवती का नाम प्रियंका नेगी है. इतनी कम उम्र में ग्राम प्रधान चुने जाने वाली प्रियंका की अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. चुनाव के नतीजे आने के बाद ही उन्हें सोशल मीडिया से लेकर  गांव तक लगातार बधाइयां मिल रही हैं. 

क्यों खास है प्रियंका का गांव?

दरअलस, सारकोट गांव उत्तराखंड के भराड़ीसैंण विधानसभा भवन के पास स्थित है. इस गांव को राज्य सरकार ने आदर्श ग्राम के रूप में सिलेक्ट किया हुआ है. इसके साथ ही ये वही गांव है जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोद भी लिया हुआ है. ऐसे में ये गांव अपने आप में और भी खास है.

यह भी पढ़ें...

कौन हैं प्रियंका नेगी?

आपको बता दें कि प्रियंका नेगी (Priyanka Negi Kaun Hain) राजनीति शास्त्र से ग्रेजुएट हैं. उनके पिता राजेन्द्र नेगी भी दो बार इसी ग्राम सभा से प्रधान रह चुके हैं. बतौर प्रियंका उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा लेकर राजनीति में कदम रखा और अब वे प्रदेश की सबसे युवा प्रधान बन गई हैं.

सीएम धामी ने फोन पर दी बधाई

प्रियंका नेगी के प्रधान बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें खुद फोन पर बधाई दी. सीएम ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी शेयर किया. इस दौरान सीएम धामी ने उन्हें गांव के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया. सीएम धामी ने प्रियंका को देहरादून आकर मिलने का निमंत्रण दिया.

यहां देखें CM धामी की प्रियंका से बातचीत का वीडियो

महिलाओं के लिए करना चाहती हैं काम

प्रियंका कहना है कि गांव की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर वे आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं. उनका मानना है कि गांव की महिलाएं केवल घर तक सीमित न रहें बल्कि उन्हें एक अपने काम के जरिए एक नई पहचान मिले. साथ ही प्रियंका ने युवा वर्ग में बढ़ रहे नशे की लत को लेकर भी चिंता जाहिर की. उनका कहना है कि इसे रोकना बेहद जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम में धूमधाम से मनाई जा रही नर-नारायण जयंती, माता मूर्ति मंदिर तक पहुंची डोली, यात्रा में उमड़ा भारी जनसैलाब

    follow on google news