महाराष्ट्र: भांडुप BEST बस हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, जान बचाने के लिए दुकान के अंदर भागते दिखे लोग
Mumbai Bus Accident: महाराष्ट्र के भांडुप में सोमवार रात एक खौफनाक हादसा हो गया, जब एक खाली BEST बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई. इस दर्दनाक टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 गंभीर रूप से घायल हैं. अब इस हादसे का दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज सामने आया है.

Mumbai Bus Accident: महाराष्ट्र के भांडुप में साेमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां रात के करीब 9:30 बजे एक खाली बेस्ट बस अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई. ऐसे में मौके पर देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. इस भीषण टक्कर में 3 महिलाओं और 1 पुरुष की मौके पर ही या अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंजर इतना डरावना था कि उसे देख कलेजा कांप उठा. उन्होंने बताया कि लाल रंग की बेकाबू बस ने सामने आने वाले हर शख्स को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोग बस के टायरों के नीचे कुचले जा रहे थे और चारों तरफ अफरातफरी मच गई. इस बीच अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
ड्राइवर की जमकर हुई धुनाई
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद जैसे ही बस रुकी तो वहां मौजूद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. भीड़ ने बस चालक को घेर लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस बीच पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची गई और फिर कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को भीड़ से छुड़ाकर अपनी हिरासत में लिया.
यह भी पढ़ें...
CCTV फुटेज आया सामने
इस बीच अब हादसे की CCTV वीडियाे समाने आया है. ये फुटेज हादसे वाली जगह पर स्थित एक कपड़े की दुकान में कैद हो गई. इसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ यात्री सड़क किनारे खड़े हैं तभी अचानक से एक बस रिवर्स दिशा में आती है. इस बीच लोग जान बचाने के लिए भागने लगते हैं लेकिन एक व्यक्ति इस बस के पहिए के नीचे कुचलता आ जाता है.
पुलिस ने क्या बताया?
हादसे को लेकर डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत (जोन 7) ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और घटना के असली कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच हो रही है. पुलिस इस पहलू पर भी गौर कर रही है कि हादसा तकनीकी खराबी यानी ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ या फिर ड्राइवर की लापरवाही इसका मुख्य कारण थी. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं.










