गाजियाबाद में BJP के मंच पर अफरा-तफरी, पंकज चौधरी के लिए उमड़ी भीड़ के बीच गिर गई नोटों की गड्डी
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब भीड़ के बीच 50 हजार रुपये की गड्डी गिरने की खबर फैल गई. अब मंच से बीजेपी किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज की भावुक अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के दौरे के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद लोग स्वागत के बाद इधर-उधर भागते दिखे. इस अफरा-तफरी के पीछे की वजह 50 हजार रुपए थी, जो की स्वागत कार्यक्रम के बीच भाजपा के एक पदाधिकारी की जेब से कही गायब हो गई. वहीं मामले की गंभीरता को देख बीजेपी किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने माइक संभाला और लोगों से भावुक अपील करने लगे. अब इस अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आइए विस्तार से जानते है क्या है मामला और वायरल वीडियो की पूरी कहानी.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बनने के बाद से पंकज चौधरी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच वह गाजियाबाद पहुंचे थे. पंकज चौधरी के स्वागत के लिए डासना में इन्मेंटेक कॉलेज के पास NH-09 के करीब एक विशाल मंच सजाया गया था. प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के लिए लोगों में काफी उत्साह था और लोगों ने उनका स्वागत फूल-माला, ढोल-नगाड़ों के साथ-साथ जोरदार नारे लगाकर किया. इस स्वागत कार्यक्रम के कारण हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया. इसी भीड़ के बीच भाजपा के एक पदाधिकारी के पॉकेट से 50,000 रुपए गायब हो गए.
मंच से की गई भावुक अपील का वीडियो वायरल
भाजपा पदाधिकारी के पैसे गायब होने की जानकारी जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता चली तो लोग इधर-उधर देखने लगे, जिससे की अफरा-तफरी का माहौल बन गया. माहौल को देखते हुए बीजेपी किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पंकज भारद्वाज ने माइक संभाला. पंकज भारद्वाज ने बड़ी ही शालीनता से अपील की, 50 हजार रुपए की गड्डी गिर गई है. जिस भी कार्यकर्ता को यह पैसा मिले, तो बड़ा दिल दिखाते हुए हमारे मंडल के महामंत्री को दे दें. किसी ने इस भावुक अपील का वीडियो बना लिया, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें वायरल वीडियो
2027 चुनाव को लेकर पंकज चौधरी ने किया बड़ा ऐलान
वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने मंच से कहा कि वह पश्चिमी यूपी के दौरे पर हैं और गाजियाबाद में उन्हें कार्यकर्ताओं का अपार प्यार देखने को मिला है. वहीं उन्होंने दावा किया है कि साल 2027 के विधानसभा चुनाव और आने वाले पंचायत चुनावों में भी भाजपा एक बार फिर जीत का परचम लहराएगी. इसके बाद वे मेरठ के लिए रवाना हो गए. वहीं दूसरी ओर पैसे गायब होने की यह घटना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई गई है.
यह खबर भी पढ़ें: रैपिड रेल वायरल वीडियो: ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ही निकला मास्टरमाइंड, आरोपी युवक-युवती के खिलाफ दर्ज हुआ केस










