Rajasthan Weather: राजस्थान में नहीं थमेगी बारिश, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट, 18 जिलों का कोटा पूरा

NewsTak

Rajasthan Weather: राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.

ADVERTISEMENT

आज का मौसम राजस्थान, Heavy Rain Alert in Rajasthan, 3 June Weather Alert, Jaipur weather today, Bikaner rain news,  Kota mein barish kab hogi
तस्वीर: AI
social share
google news

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मॉनसून की अच्छी बरसात देखने को मिल रही है. प्रदेश में अब तक हुई बारिश से 18 जिलों का कोटा (Quota) पूरा हो गया है. राजस्थान देश में दूसरे स्थान पर आता है जहां अब तक औसत से अधिक बारिश देखने को मिली है. वहीं प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान में इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग जयपुर की ओर से आज प्रदेश के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज हवाएं (20-50 kmph) चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.

इन 18 जिलों में बारिश का कोटा पूरा

झुंझुनूं, जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, कोटा, गंगानगर, पाली, चूरू, टोंक, सीकर, करौली, धौलपुर, दौसा, बारां, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा.

यह भी पढ़ें...

आगामी दिनों का मौसम पूर्वानुमान (Weather forecast)

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है.

3 अगस्त से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

राजस्थान के भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. इस दौरान 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है.

राजस्थान में बारिश का 69 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, मॉनसून का कहर जारी, IMD ने किया येलो अलर्ट

 
 
 
 

    follow on google news