राजस्थान, गुजरात समेत कई राज्यों में फ्लाइट रद्द, अचानक क्यों लिया 8 शहरों में उड़ानें रद्द करने का फैसला?
Flights cancelled News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत अब भी सतर्क है. इसी वजह से, एयरलाइंस ने बॉर्डर के पास के शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं.
ADVERTISEMENT

Flights cancelled News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. पाकिस्तान की हरकतों को देखते हुए भारत अब भी सतर्क है. इसी वजह से, एयरलाइंस ने बॉर्डर के पास के शहरों के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इनमें राजस्थान समेत कई राज्यों की फ्लाइट रद्द की गई है. आइए देखते हैं किस-किस राज्य में फ्लाइट रद्द की गई है.
एअर इंडिया ने इन शहरों की उड़ानें रोकी
एअर इंडिया ने आज, 13 मई को आठ बड़े शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. एयरलाइन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया है. ये शहर हैं: जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट. कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और कहा कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली चिंता है.
इंडिगो ने भी उठाया कदम
सिर्फ एअर इंडिया ही नहीं, इंडिगो एयरलाइंस ने भी आज जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. इंडिगो ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए और सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व देते हुए यह कदम उठाया गया है. इंडिगो ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगी है और उनसे फ्लाइट का स्टेटस चेक करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें...
क्यों रद्द हो रही हैं उड़ानें?
हालांकि, दोनों एयरलाइंस ने उड़ानें रद्द करने की खास वजह नहीं बताई है, लेकिन यह साफ है कि बॉर्डर पर संभावित खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस चेक करें और टिकट में बदलाव या रिफंड के लिए एयरलाइन से संपर्क करें.
एयरपोर्ट खुले, लेकिन खतरा बरकरार
इस बीच, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट्स को फिर से खोल दिया है. पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद इन एयरपोर्ट्स को बंद किया गया था. लेकिन, बॉर्डर पर अभी भी सतर्कता बरती जा रही है. खबर है कि भारतीय सेना ने सांबा सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को भी मार गिराया है. सेना का कहना है कि हालात पर उनकी नजर है और चिंता की कोई बात नहीं है.