जैसलमेर में ब्लैकआउट और कर्फ्यू जैसे हालात, शाम 6 बजे के बाद आवाजाही बंद, सख्त गाइडलाइन जारी

ललित यादव

Blackout in Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर पर भी हुए हमले के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत जैसलमेर में सख्त गाइडलाइन जारी की गई है.

ADVERTISEMENT

Blackout in Jaisalmer
Blackout in Jaisalmer
social share
google news

पाकिस्तान द्वारा भारत के कई शहरों पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. राजस्थान के जैसलमेर पर भी हुए हमले के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है. इसी के तहत जैसलमेर में जिला प्रशासन द्वारा सख्त गाइडलाइन जारी की गई है, जो आज शाम से लागू होगी.

आज शाम 5 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे

जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि शाम 5 बजे के बाद जैसलमेर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. किसी भी तरह की दुकान या व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले नहीं रहेंगे.

शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरा ब्लैकआउट

शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 'कंप्लीट ब्लैकआउट' लागू रहेगा. इस दौरान सभी घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखना अनिवार्य होगा. प्रशासन ने अपील की है कि लोग खिड़कियों और दरवाजों को अच्छी तरह से ढक कर रखें, ताकि बाहर से कोई रोशनी न दिखाई दे.

यह भी पढ़ें...

सभी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक

इस अवधि में दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया सभी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. कोई भी वाहन सड़कों पर नजर आया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिफेंस एरिया के 5 KM दायरे में नो एंट्री

डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री लागू कर दी गई है. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आता है तो उसके खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई की जाएगी.

रामगढ़-तनोट रोड पर दोपहर 3 बजे के बाद यात्रा नहीं

प्रशासन ने बताया कि रामगढ़-तनोट रोड पर दोपहर 3 बजे के बाद आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी जाएगी. इस दिशा में जाने वाले यात्री दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा पूरी कर लें. इसके बाद तनोट की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह सील कर दिया जाएगा.

नागरिकों से शांति और सतर्कता बनाए रखने की अपील

एडीएम परसाराम सैनी ने कहा कि यह कदम सुरक्षा कारणों से बेहद जरूरी और संवेदनशील है. उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, सहयोग और सतर्कता बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें.

Rajasthan: जैसलमेर में रात को आसमान में क्या हो रहा था, चश्मदीद ने बताई आंखों देखी कहानी, देखें वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp