राजस्थान शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर साइबर अटैक, ये मैसेज लिखकर छोड़ गए पाकिस्तानी हैकर्स!
Rajasthan: राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग की वेबसाइट मंगलवार को हैक हो गई. पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट के होम पेज पर एक संदेश लिखा, जिसमें धमकी दी गई है कि "अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा.

Rajasthan: राजस्थान सरकार की शिक्षा विभाग की वेबसाइट मंगलवार को हैक हो गई. पाकिस्तानी हैकर्स ने वेबसाइट के होम पेज पर एक संदेश लिखा, जिसमें धमकी दी गई है कि "अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा." इस घटना के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है और वेबसाइट को ठीक करने का काम शुरू कर दिया गया है.
यह साइबर हमला ऐसे समय में हुआ है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. हैकर्स ने वेबसाइट पर जो पोस्टर लगाया, उसमें आपत्तिजनक बातें लिखी गईं थीं. हाल ही में भारत ने पाकिस्तान की कई वेबसाइटों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रोक लगा दी थी.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का X अकाउंट भारत में बैन
भारत ने आज पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के X अकाउंट को भी बंद कर दिया है. पहलगाम हमले के बाद ख्वाजा आसिफ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने माना था कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकी संगठनों को पैसा देता रहा है. सोमवार को भारत ने 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों को भी बंद कर दिया था.
यह भी पढ़ें...
एक दिन पहले JDA और DLB की वेबसाइट भी हुई थी हैक
इससे पहले सोमवार रात को भी पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइटों को हैक कर लिया था. उन वेबसाइटों पर भी पाकिस्तान के समर्थन में संदेश पोस्ट किए गए थे. हालांकि, उन दोनों वेबसाइटों को बाद में ठीक कर लिया गया था. मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग की वेबसाइट को निशाना बनाया गया.
आईटी विंग हुई एक्टिव
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की आईटी विंग को तुरंत सक्रिय कर दिया गया है. फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और उसे वापस चालू करने का काम तेजी से चल रहा है. विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की जानकारी दे दी है और यह जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन सा समूह है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक किसी भी संवेदनशील जानकारी के लीक होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन विभाग सभी सिस्टम की बारीकी से जांच करवा रहा है.
हैकर्स ने क्या लिखा?
हैकर्स ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिस पर "पाकिस्तान साइबर फोर्स" लिखा है. इसमें पहलगाम हमले के पीड़ितों को "एक्टर" बताया गया है. साथ ही धमकी दी गई है कि "आपने आग लगाई, अब पिघलने के लिए तैयार हो जाओ. अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा." इस धमकी भरे संदेश से साफ है कि हैकर्स भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का फायदा उठाना चाहते हैं.